LSG Playing XI: केएल होंगे बाहर, तो नवीन पर गिरेगी गाज, CSK के खिलाफ जीत के लिए प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी लखनऊ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
LSG Playing XI: केएल होंगे बाहर, तो नवीन पर गिरेगी गाज, CSK के खिलाफ जीत के लिए प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरेगी लखनऊ

LSG playing XI : आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के हॉमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में केएल राहुल कप्तानी नहीं करने वाले है। आरसीबी के खिलाफ उनके पैर में चोट के चलते वह इस मैच से बाहर ही बैठने वाले है। ऐसे में उनके स्थान पर क्रुणाल पांड्या टीम की कप्तानी करने वाले है।

हालांकि, उनका सामना इस बार किसी आम टीम से नहीं बल्कि चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। यह टीम इस की टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम में से एक है। जो अब तक 5 मुकाबले जीत चुकीं है। ऐसे में केएल राहुल के नहींं होने से इस टीम के मुकाबले सीएसके का पलड़ा भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। एलएसजी की टीम मैनेजमेंट इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन (LSG playing XI ) को उतार सकती है। तो चलिए जानते है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।

LSG playing XI : केएल राहुल हुए टीम से बाहर

publive-image

लखनऊ टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल पैर की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। वह रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें चलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। वहीं वो इस मैच में बल्लेबाजी के लिए सबसे आखिरी के पायदान पर आए थे। जहां वो एक भी रन नहीं बना सके थे। उनके बाहर होने के बाद टीम में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को  टीम में शामिल किया जा सकता है। वह काइल मायर्स के साथ ओपनिंग की कमान संभालते हुए नजर आने वाले है।

LSG playing XI : ये खिलाड़ी संभालंगे मधय्क्रम की जिम्मेदारी

publive-image

इस टीम का मध्यक्रम बेहद मजबूत है। टीम के पास दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या जैसे दो धाकड़ ऑलरआउंडर खिलाड़ी मौंजूद है। जो गेम को बल्ले और गेंद दोनो सो बदल सकते है। इन दोनो का टीम में खेलना लगभग तय ही माना जा रहा है। इसके अलावा मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन इस टीम की रीड़ की हड्डी माने जा रहे है। जो हर  मैच में अपने बल्ले से रन बना रहे है। इसके अलावा आयुष बड़ोनी भी तूफानी पारी खेल रहे है।

LSG playing XI : आवेश की होगी वापसी और नवीन उल हक होंगे टीम से बाहर

publive-image

आरसीबी के खिलाफ आवेश खान को टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनके स्थान पर यश ठाकुर ने पिछले मैच में टीम के लिए गेंदबाजी की थी। लेकिन, इस खिलाड़ी के टीम में आने से नवीन उल हक को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने पिछले मैच में गेंदबाजी तो शानदार की थी लेकिन, विराट कोहसी से विवाद के कारण काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। जिसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जा चुका है।

LSG vs CSK: ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा।

kl rahul एमएस धोनी केएल राहुल LSG vs CSK LSG Playing XI IPL 2023