VIDEO: फ्लाइट में मोहसिन खान ने काटा बवाल, क्रुणाल-बिश्नोई के साथ बदतमीजी करना पड़ा भारी! कोच ने लगाई जमकर फटकार

Published - 23 May 2023, 08:58 AM

VIDEO: फ्लाइट में मोहसिन खान काटा बवाल, क्रुणाल-बिश्नोई के साथ बदतमीजी करना पड़ा भारी! कोच ने लगाई ज...

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का लगभग 2 महीने लंबा सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुँच चुका है. इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी टीम अपने परिवार से बाहर एक दूसरे परिवार की तरह होती है. दो महीने किसी के साथ रहना, हंसना, रोना, गाना, खेलना खिलाड़ियों के बीच भावनात्मक रिश्ते को मजबूत करता है. इस दौरान खेल में हार जीत के साथ ऐसी अनेक घटनाएं होती हैं जो खिलाड़ियों के साथ साथ आम क्रिकेट फैंस को भी काफी रोमांचित करती हैं. लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) कैंप से तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है.

क्रुणाल और बिश्नोई को छेड़ते दिखे मोहसिन

LSG Mohsin Khan

वायरल हो रहे इस वीडियो को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. ये वीडियो फ्लाइट की है जिसमें लखनऊ के सारे खिलाड़ी बैठे हुए और शायद अपने अगले सफर की ओर हैं. फ्लाइट ज्यादातर खिलाड़ी सोकर अपनी थकान मिटाते हुए दिखते हैं. इतने में मोहसिन खान (Mohsin Khan) आते हैं और पहले तो वे अपने सोए हुए कप्तान क्रुणाल पांड्या को छेड़ते हुए उनके मुंह में कुछ खिलाने का प्रयास करते हैं.

पांड्या नहीं उठते फिर मोहसिन उनके सर पर अपना सर रख फोटो खिंचवाते हैं. इसके बाद मोहसिन युवा स्पिनर रवि विश्नोई को छेड़ते हैं. वीडियो में विजय दाहिया भी दिखते हैं. ये वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है. लखनऊ ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'नेवर चेंज मोहसिन भाई'.

मोहसिन ने दिलाई थी जीत

Mohsin Khan

मोहसिन खान (Mohsin Khan) लखनऊ सुपर जंयट्स (LSG) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने आखिरी ओवर में लखनऊ को मैच जीताया था जिसके बाद लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह आसान हुई थी. मोहसिन खान सीजन में सिर्फ 4 मैच खेल सके हैं जिसमें उन्हें 2 विकेट मिले हैं. IPL 2022 में भी मोहसिन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था.

प्लेऑफ में मुंबई से भिडंत

LSG

लखनऊ सुपर जांयट्स (LSG) प्लेऑफ में पहुँच चुकी है. कप्तान के एल राहुल के बगैर प्लेऑफ में पहुँची लखनऊ के लिए ये बड़ा हासिल है. अब प्लेऑफ में लखनऊ का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है जो एक तगड़ी टीम है. हालांकि लखनऊ ने मुंबई को हराया है बावजूद इसके मुंबई को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सबकी नजर है क्योंकि इसमें बार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर जाना होगा.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट! गेंद का सामना तक नहीं कर पाते बल्लेबाज, सेकंडभर में स्टंप्स के करता है टुकड़े

Tagged:

IPL 2023 क्रुणाल पांड्या LSG रवि बिश्नोई mohsin khan लखनऊ सुपर जायंट्स