भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अगले संस्करण की नीलामी (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 नवंबर को दुबई में किया जाएगा। इससे पहले टीमों ने अपने खिलाड़ियों रिटेन-रिलीज करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ एक ऐसा खिलाड़ी का ट्रेड किया है, जिसका उसको बिल्कुल भी पछतावा नहीं होने वाला है। चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा...
IPL 2024 से पहले LSG के लिए आई बड़ी खुशखबरी
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी से पहले सभी टीमें एक-दूसरे से खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों को नई टीम मिल रही है, तो वहीं कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में वापसी लौट रहे हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी राजस्थान रॉयल्स के साथ एक बड़ा ट्रेड किया है। उन्होंने आवेश खान की जगह युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। खुद बल्लेबाज ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है। वहीं, अब एलएसजी के लिए यह सौदा काफी फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
IPL 2024 से पहले ठोका शतक
दरअसल, भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है, जिसमें खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान देवदत्त पाडिक्कल का बल्ला भी टूर्नामेंट में तबाही मचाता नजर आया। 25 नवंबर को उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में देवदत्त पाडिक्कल ने तूफ़ानी पारी खेली।
उन्होंने 122 गेंदों में 13 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। यह उनके लिस्ट ए करियर का सातवां शतक था। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले उनकी यह फ़ॉर्म लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। देवदत्त पाडिक्कल का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है। 57 मुकाबलों की 57 पारियों में उन्होंने एक शतक की मदद से 1521 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा