गौतम गंभीर ने अंबानी को लगाया चूना! लखनऊ के इस फ्लॉप खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस को सौंपा, IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir अंबानी को लगाया चूना! लखनऊ के इस फ्लॉप खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस को सौंपा

Gautam Gambhir: देश में एक तरफ वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है. दूसरी ओर, बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने वाला है। हालांकि, यह नीलामी देश में ही होगी या कहीं बाहर, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। नीलामी से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भेजने को कहा है. फिलहाल ट्रेड विंडो अभी भी खुली है. इसी के चलते गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली टीम और लखनऊ सुपर गिटंस टीम ने एक शानदार कदम उठाया है.

Gautam Gambhir की टीम ने मुंबई इंडिया के साथ किया ट्रेड

publive-image Romario Shepherd

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की मेंटोरशिप वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस (MI) को दे दिया है. आपको बता दें कि पिछले साल लखनऊ टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये में शामिल किया था. मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के साथ ट्रैड विंडो के तहत तहत अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

romario shepherd

पांच बार के आईपीएल चैंपियन के एक बयान में कहा गया है, "लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ एक सफल व्यापार के बाद, मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड के साथ अनुबंध किया है. " आपको बता दें कि शेफर्ड की मुंबई तीसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी है. इससे पहले वह एलएसजी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. 2022 में सनराइजर्स के साथ आईपीएल डेब्यू करने के बाद उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद कैरेबियाई क्रिकेटर को गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) की मेंटोरशिप वाली टीम लखनऊ ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

रोमारियो शेफर्ड ने केवल 4 आईपीएल मैच खेले

रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल में अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए केवल 1 मैच खेला. इस मैच में उन्होंने न तो बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी की. वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 3 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 10.89 की इकोनॉमी से रन देते हुए 3 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.33 की औसत और 138.10 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। उनका उच्चतम स्कोर 26 रन रहा है.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल कप्तान, उमरान मलिक-वेंकटेश अय्यर की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Mumbai Indians lucknow super giants Romario Shepherd IPL 2024