KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण यानी आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली दस फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को रिटेन-रिलीज करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर कई बड़ी खबरें आ रही हैं। जहां दावा किया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करने जा रही है, वहीं केएल राहुल को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। खबर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं कि क्या है यह मामला?
KL Rahul का लखनऊ सुपर जायंट्स से कटा पत्ता!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। लेकिन इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन लिस्ट तैयार कर रही हैं।
इसी बीच धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड करने वाली है। एलएसजी केएल राहुल की जगह टीम में हर्षल पटेल को शामिल कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई भी सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है। इसलिए इसे महज अफवाह माना जा रहा है।
KL Rahul has been traded to RCB for Harshal Patel.
— Mohit (@Mohitvkf) November 24, 2023
WELCOME BACK KL RAHUL....!!! pic.twitter.com/h47zCNCZ82
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
आईपीएल 2022 में बनाया था KL Rahul को कप्तान
लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल की नई टीमों में से एक है। इसने टूर्नामेंट का पहला संस्करण वर्ष 2022 में खेला था। आईपीएल 2022 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एलएसजी ने 17 मैच जीते हैं। बाकी के 10 मुकाबलों में उसको हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा टीम फाइनल में जगह बना पाने में नाकामयाब रही है। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में लखनऊ का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा