केएल राहुल नहीं बल्कि इस खूंखार ऑलराउंडर को रिटेन करेगी LSG, ठोक चुका है 1866 रन, लिए हैं 43 विकेट
By Alsaba Zaya
Published - 02 Sep 2024, 07:57 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस बार सभी 10 टीमों में बदलाव होने वाला है. आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी नज़र रहने वाली है. टीम के मालिक संजीव गोयंका ने हाल ही में ज़हीर खान को नय मेंटर भी बनाया है. मान जा रहा है कि मैनेजमेंट आगामी सीज़न से पहले केएल राहुल को नहीं बल्कि एक धुआंधार ऑलराउंडर को रिटेन कर सकती है. इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन पिछले सीज़न भी किया था.
KL Rahul पर संशय बरकरार
- संजीव गोयंका ने टीम कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ आईपीएल 2025 की तैयारियों को लेकर मीटिंग भी की थी. बाद में दोनों ने प्रेस को भी संबोधित किया.
- हालांकि इस दौरान संजीव ने केएल के बारे में नहीं बताया कि उन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी या नहीं. लेकिन राहुल को उन्होंने महान खिलाड़ी ज़रूर बताया. लेकिन केएल को फ्रेंचाइजी रिटेन करे या न करे लेकिन एक खिलाड़ी को एलएसजी हर हाल में रिटेन करने वाली है.
ये खिलाड़ी हो सकता है रिटेन
- माना जा रहा है कि एलएसजी आगामी सीज़न के लिए अपने सबसे ताबाड़तोड़ खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस को रिटेन करेगी. स्टोयनिस ने पिछले सीज़न भी कमाल का प्रदर्शन किया था.
- साथी ही उन्होंने सीएसके के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को मैच भी जीताया था. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. इस लिहाज़ से भी टीम स्टोयनिस को ऑक्शन में नहीं जाने देगी.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
- स्टोयनिस ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 32.33 की औसत के साथ 388 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक निकला था.
- वहीं गेंदबाज़ी में उन्हेंने 4 विकेट भी झटके थे. इसके अलावा आईपीएल करियर में उन्होंने 96 मैच खेलते हुए 1866 रन बनाने के अलावा 43 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें: पैसों के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं की अपनी IPL फ्रेंचाइजी से गद्दारी, ईमानदारी से दिया टीम का साथ
Tagged:
team india kl rahul LSG IPL 2025