New Update
KL Rahul: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा. माना जा रहा है कि सभी फ्रेंचाइजियां अपनी रणनीति को तैयार कर चुकी है. हालांकि इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स पर भी सभी की निगाहें रहने वाली है. टीम ने हाल ही में अपना मेंटर ज़हीर खान को बनाया है. लेकिन एलएसजी आगामी सीज़न से पहले केएल राहुल (KL Rahul)और मयंक यादव को रिलीज़ कर सकती है. लेकिन अपनी टीम से एक खिलाड़ी को हर हाल में वापिस नहीं जाने देना चाहेगी.
एलएसजी इस खिलाड़ी को करेगी रिटेन
- हम बात कर रहे हैं आयुष बदोनी की, जो साल 2022 से एलएसजी का हिस्सा हैं. आयुष इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली की ओर से भाग ले रहे हैं.
- उन्होनें अब तक इस लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है. 31 अगस्त को खेले गए मुकाबले में बदोनी ने तबाही मचा दी. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज़ों की ऐसी क्लास लगा दी कि अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 300 के पार कर दिया. बदोनी के तूफानी शतक ने सभी को हैरान कर दिया.
जड़े 19 छक्के
- एलएसजी के इस बल्लेबाज़ ने दिल्ली प्रीमियर लीग में समा बांध दिया. उन्होंने 55 गेंद में 165 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 19 छक्के के अलावा 8 चौके अपने नाम किए.
- इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 300 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. अब एलएसजी उन्हें रिटेन कर सकती है. उनकी पारी को देख कहीं न कहीं एलएसजी का मैनेजमेंट रिटेन करने पर विचार कर रहा होगा.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
- बदोनी ने अब तक आईपीएल में 42 मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 24.38 की औसत के साथ 634 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोका है. आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 235 रन बनाने के साथ-साथ 238 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर