LSG ने किया बड़ा ऐलान, ऋषभ पंत के बजाए 2 साल में 2 IPL खिताब जीतने वाला दिग्गज बना नया कप्तान
Published - 02 Aug 2025, 03:28 PM | Updated - 02 Aug 2025, 04:00 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर कुछ खास नहीं रहा था। मेगा ऑक्शन में न सिर्फ इस सीजन की, बल्कि अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लगाने के बाद भी संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स प्ले-ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना सका थी। लखनऊ को पहले ही इस रेस बाहर होना पड़ा था।
अब अगले सीजन की शुरुआत से पहले ही संजीव गोयनका की टीम में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह फ्रैंचाइजी ने दो बार अपनी टीम को खिताब जिताने वाले खिलाड़ी के हाथ में टीम की कप्तानी सौंप दी है। ये खिलाड़ी बैक टू बैक खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहा है। युवा क्रिकेटर के हाथ में अब टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।
Rishabh Pant नहीं इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे। लेकिन अब संजीव गोयनका ने अपनी फ्रैंचाइजी के कप्तान को बदलने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, हम यहां पर आगामी द हंड्रेड में भाग लेने वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बारे में बात कर रहे हैं। ये फ्रैंचाइजी भी संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली है।
यहां पर टीम की जिम्मेदारी इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी फिल साल्ट (Phil Salt) को सौंप दी गई है। इस सीजन वो मैनचेस्टर ओरिजनल्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2021 से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा रहते हुए कुल 35 मैच खेले हैं, जहां पर खिलाड़ी ने 935 रन बनाए हैं।
लगातार दो बार जीता आईपीएल खिताब
इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। जहां पर उन्होंने 13 मैचों में 403 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। वहीं, इससे पहले यानी कि साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं।
जहां पर खिलाड़ी को केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने 12 मैचों में खेलने का मौका दिया था। उस साल उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए थे, इसमें भी 4 हाफ सेंचुरी शामिल है। हालांकि, उन्होंने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी।
इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने किया है शानदार प्रदर्शन
फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में लगातार टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 33 वनडे और 43 टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे की बात करें, तो उन्होंने 33 मैचों में 988 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ ही 5 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
इसी के साथ ही उन्होंने 43 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 164 के स्ट्राइक रेट से 1193 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। टी-20 में उनका रिकॉर्ड खास है, वो इंग्लैंड के लिए लगातार लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में क्रिकेट खेल रहे हैं। अब मैनचेस्टर ओरिजनल्स में टीम की कप्तानी संभालने के बाद उनसे टीम को जीत दिलाने की उम्मीद की जा रही है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर