LSG की फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत के बजाए इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज को सौंपी कमान
Published - 31 Jul 2025, 05:19 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:38 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (आईपीएल 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम पुरे टूर्नामेंट लय से भटकी नजर आई और लगातार जीत के लिए संघर्ष करती रही.
इस फ्लॉप शो के चलते टीम को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा, जिससे कप्तान ऋषभ पंत को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइज़ी ने आगामी सीजन के लिए टीम के नए का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
LSG की फ्रेंचाइजी ने किया नए कप्तान का ऐलान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समाप्त होते ही सभी फ्रेंचाइज़ियां आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले टीमें अपने स्क्वाड और रणनीति को लेकर गंभीर मंथन कर रही हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जो फैंस के लिए खासा दिलचस्प है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक और उद्योगपति संजीव गोयनका ने अब इंग्लैंड के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ में भी कदम रख दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आधिकारिक रूप से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रेंचाइज़ी के बहुलांश शेयर (majority stake) खरीद लिए हैं. इसके साथ ही वे अब इस इंग्लिश टीम के भी मालिक बन गए हैं. इसके साथ ही अब मैनचेस्टर ओरिजिनल्स लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक सहायक फ्रेंचाइज़ी बन गई है.
इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
लखनऊ सुपर जायंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ फिल साल्ट को टीम की कप्तानी सौंपी है. द हंड्रेड के आगामी संस्करण में वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. उनसे पहले इंग्लैंड के ही स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर के कंधार पर यह जिम्मेदारी थी.
28 वर्षीय साल्ट के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव भी है, जो इस भूमिका में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आईपीएल 2025 में फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते नजर आए थे, जहां उन्होंने 13 मुकाबलों में कुल 403 रन बनाकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब द हंड्रेड के नए सीज़न में उन पर टीम को संतुलन और आक्रामकता देने की अहम जिम्मेदारी होगी.
फ्रेंचाइजी के नाम में होगा बदलाव?
गौरतलब यह है कि मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के नाम में भी बदलाव हो सकता है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2026 में ये फ्रेंचाइजी एक नए नाम के साथ टूर्नामेंट उतर सकती है. संजीव गोयनका ने लगभग 70% हिस्सेदारी के लिए करीब £107 मिलियन (लगभग ₹1,150 करोड़) का भारी-भरकम निवेश किया.
इस डील को हासिल करने के लिए उन्होंने आईपीएल की दो अन्य फ्रेंचाइज़ियों को पीछे छोड़ दिया. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स टीम के बाद उन्होंने The Hundred लीग में भी एंट्री कर ली है.
- 'द हंड्रेड' में संजीव गोयनका की एंट्री: LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इंग्लैंड की टी20 लीग "The Hundred" में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के 70% शेयर खरीदकर इस फ्रेंचाइज़ी को भी अपने समूह में शामिल कर लिया है.
- फिल साल्ट को मिली कमान: PL 2025 में RCB की ओर से खेलते हुए 403 रन बनाने वाले फिल साल्ट को द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी जोस बटलर के पास थी.
- फ्रेंचाइज़ी के नाम में होगा बदलाव: क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का नाम मैनचेस्टर सुपर जायंट्स रखा जा सकता है.
- LSG समूह का वैश्विक विस्तार: IPL में LSG, SA20 में Durban Super Giants और अब The Hundred में मैनचेस्टर टीम के साथ संजीव गोयनका तीन प्रमुख क्रिकेट लीगों में मालिकाना हक रखने वाले चुनिंदा फ्रेंचाइज़ी मालिकों में शामिल हो गए हैं.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर