IPL 2024 से महज 48 घंटे पहले LSG को लगा जोर का झटका, ये खूंखार गेंदबाज हुआ बाहर, केएल राहुल की बढ़ी मुश्किलें

author-image
Alsaba Zaya
New Update
LSG fast bowler David Willey has been ruled out for the first few matches of IPL 2024.
  • केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर इकाना स्टेडियम में पसीने बहा रही है.
  • राहुल की अगुवाई में इस टीम ने साल 2022 में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इसके अलावा आईपीएल 2023 में टीम का प्रदर्शन औसतन रहा था. लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए इस टीम की मंशा बिलकुल अलग है.
  • इन दिनों घरेलू मैदान पर लखनऊ टीम के खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं और 17वें संस्करण के लिए पूरी तैयारियां में जुट चुके हैं. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में भी लखनऊ ने कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था.
  • आईपीएल शुरू होने से पहले LSG टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इसका खुलासा हेड कोच ने किया है. उन्होंने बताया है कि टीम का एक अहम तेज़ गेंदबाज़ शुरूआती कुछ मैच के लिए बाहर हो गया है.

LSG के कप्तान केएल राहुल की बढ़ी टेंशन

  • सीज़न के आगाज़ होने से पहले केएल राहुल (KL Rahul) की टेंशन में इज़ाफा हुआ है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ डेविड विली (David Willey) कुछ मैच के लिए बाहर हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने की है.
  • लखनऊ ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में डेविड विली को 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्होंने पिछला सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेला था.
  • हालांकि डेविड विली किन वजहों से आईपीएल के आगामी मैच मे हिस्सा नहीं ले पाएंगे इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन सीज़न से दो दिन पहले बाहर होना केएल राहुल के अलावा LSG के लिए भी बड़ी टेंशन है.
View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘6,6,6,6,6…’, 24.75 करोड़ी खिलाड़ी की रिंकू सिंह ने निकाली हवा, दनादन की छक्कों की बरसात, तो लटक गया स्टार्क का मुंह

  • डेविड विली की बात करें तो उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में मुल्तान सुल्तान की ओर से हिस्सा लिया था. विली का इस लीग में शानदार प्रदर्शन रहा था.
  • उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई वाली इस टीम को फाइनल में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
  • उन्होंने इस लीग में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ 3 विकेट भी झटके थे, जो उनका सीज़न में बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इसके अलावा आखिरी 10 मैच की बात करें तो उन्होंने आखिरी 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किया था.
  • फाइनल मुकाबले में वे अधिक विकेट झटकने में नाकाम रहे थे. उन्होंने इस्लामाबाद के खिलाफ अपने 2 ओवर के स्पेल में 7.50 की इकोनॉमी रेट के साथ 15 रन खर्च किए थे.

कैसा रहा था आईपीएल 2023 में LSG प्लेयर विली का प्रदर्शन?

  • आईपीएल 2023 में डेविड विली को आरसीबी की ओर से अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की ओर से 4 मैच में 3 विकेट अपने नाम किया था.
  • इस दौरान उन्होंने 35.00 की औसत के साथ गेंदबाज़ी की थी.  इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी उन्होंने 4 मैच में खराब गेंदबाज़ी करते हुए केवल 1 विकेट अपने नाम किए थे.
  • इस दौरान उन्होंने 72 की औसत के साथ और 6.55 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. आईपीएल करियर पर एक नज़र डालें तो उन्होंने 11 मैच में अब तक 6 विकेट अपने नाम किया है.

ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर

  • LSG प्लेयर डेविड विली के अलावा कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरूआती कुछ मैच या पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं. मुंबई के अहम बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी शुरुआती कुछ मैच के लिए बाहर हो चुके हैं.
  • उनका एनसीए में इलाज चल रहा है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सूर्या को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद वे अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. उनके अलावा मोहम्मद शमी भी पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं.
  • वहीं राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सर्जरी के कारण पूरे सीज़न से अपना नाम वापिस ले लिया है. वहीं मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने भी अपनी फ्रेंचाइजी का साथ शुरूआती कुछ मैच के लिए छोड़ दिया है.

डेविड विली के इंटरनेशल करियर पर एक नज़र

  • डेविल विली ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए विश्व कप 2023 में भाग लिया. 32 वर्षीय डेविल विली ने विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड के लिए शानदार खेल दिखाया था और 6 मैच में 11 विकेट चटकाएं थे.
  • उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 73 वनडे मैच में 29.75 की औसत के साथ और 5.52 की इकोनॉमी रेट के साथ 100 विकेट अपने नाम किया है.
  • वहीं 43 टी20 इंटरनेशनल मैच में विली ने 23.13 की औसत और 8.18 की इकोनॉमी रेट के साथ 51 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है. इंग्लैंड के लिए आखिरी टी-20 मैच उन्होंने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL इतिहास के टॉप-5 सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, इस दिग्गज के नाम है विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड

kl rahul David Willey lucknow super giants LSG IPL 2024