केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को भी LSG करने वाली है रिलीज, मालिक के इशारों पर नाचने को नहीं तैयार  

author-image
Nishant Kumar
New Update
LSG can release these 3 players including KL Rahul this is a big reason

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ सकते हैं। पिछले साल ही विकेटकीपर के एलएसजी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, जब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बीच मैदान में विकेटकीपर को फटकार लगाई थी। हालांकि, बाद में सब शांत हो गया था। लेकिन, शायद ये लखनऊ के कप्तान के जहन से नहीं गई।

हाल ही में अमित मिश्रा ने राहुल के टीम के साथ छोड़ने और लखनऊ को बेहतर कप्तान तलाशने के बारे में खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। इससे एक बात को स्पष्ट हो गई कि केएल राहुल लखनऊ छोड़ देंगे। लेकिन कर्नाटक का यह खिलाड़ी ही नहीं बल्कि तीन और खिलाड़ी भी टीम को अलविदा कह सकते हैं, जो मालिक के हर इशारे में काम करने को राजी नहीं हैं। कौन हैं यह खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं।

KL Rahul के साथ ये 3 खिलाड़ी छोड़ेंगे एलएसजी

दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा भी केएल राहुल (KL Rahul) के साथ एलएसजी छोड़ सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि टीम खुद ही उन्हें रिलीज कर दे। इसकी वजह उनका पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन है। आपको बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2024 में काफी ज्यादा निराश किया था और पूरे सीजन में जितनी बार भी मौके मिले सिर्फ संघर्ष करते हुए नजर आए।

इसलिए टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा के पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 मैचों में 18 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 145 रन बनाए हैं।

क्रुणाल पांड्या

सिर्फ दीपक हुड्डा ही नहीं, केएल राहुल (KL Rahul) के साथ क्रुणाल पांड्या भी एलएसजी को टाटा बाय बाय कह सकते हैं। पिछले साल ही उनके एलएसजी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, जब उन्हें टीम से उपकप्तान के पद से हटा दिया गया था। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में उन्हें उपकप्तानी से हटाकर निकोलस पूरन को यह जिम्मेदारी दी गई थी।

तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वह अगले साल लखनऊ छोड़ देंगे। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल उन्होंने 14 मैचों में 33 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से कुल 133 रन बनाए थे। साथ ही 6 विकेट भी लिए थे।

रवि बिश्नोई

क्रुणाल और दीपक के अलावा आईपीएल 2025 से केएल राहुल (KL Rahul) के साथ रवि बिश्नोई भी टीम को अलविदा कह सकते हैं। इसकी वजह उनका खराब प्रदर्शन है। आपको बता दें कि रवि बिश्नोई एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन एलएसजी के लिए उनका प्रदर्शन कभी भी अच्छा नहीं रहा।

यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने शायद उन्हें आगे के लिए फ्रेंचाइजी के साथ ना जोड़ना चाहे। बिश्नोई के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेलते हुए सिर्फ 10 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 38 की औसत और 8 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए रन लुटाए थे।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने अचानक उठाया बड़ा कदम, 2 करोड़ में इस देश के लिए टेस्ट और वनडे खेलने का किया फैसला

kl rahul Krunal Pandya deepak hooda ravi bishnoi LSG IPL 2025