IPL 2024 से पहले LSG ने खेला बड़ा दांव, नवीन उल हक की जगह RCB के ऑलराउंडर को करोड़ों का लालच देकर जोड़ा साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG can include rcb player kyle jameson in place of naveen ul haq for ipl 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण यानी आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के क्रिकेट खेलने पर लगभग दो साल के लिए बैन लगाया है, जिसकी वजह से उनका आईपीएल के आगमी संस्करण में खेल पाना संभव नहीं है। ऐसे में लखनऊ सुपर जाइंट्स करोड़ों की कीमत चुकाकर नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) की जगह RCB के इस खतरनाक ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

Naveen Ul Haq की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है LSG में मौका

Naveen ul Haq

दरअसल, कुछ दिन पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी कि नवीन उल हक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस लेने की योजना बना रहे थे, जिससे बोर्ड बिल्कुल भी सहमत नहीं था। इसलिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) को किसी भी लीग के लिए 2 साल तक एनओसी देने से मना कर दिया है।

तेज गेंदबाज अब 20 महीनों तक किसी भी लीग में सेवाएं प्रदान नहीं कर सकेंगे। ऐसे में तभी से लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) का रिप्लेसमेंट तलाश रहा है। हालांकि, अब एक नाम सामने आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं की एलएसजी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को टीम में जगह दी सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

2021 में किया था डेब्यू

Kyle Jamieson

काइल जेमिसन (Kyle Jameson) ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 15 करोड़ रुपये देकर टीम में जोड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2022 के लिए वह उपलब्ध नहीं हो सके थे। हालांकि, आईपीएल 2023 ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना नाम दिया, जिसको बीसीसीआई ने भी शॉर्टलिस्ट कर लिया था।

लेकिन उनका नाम ऑक्शन में लिया ही नहीं गया और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। इसलिए नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के आईपीएल 2024 से बाहर हो जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) काइल जेमिसन को टीम में जगह दे सकते हैं। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो काइल जेमिसन ने 9 मैच में 65 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान वह 9 विकेट झटकाने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

afghanistan cricket team naveen ul haq Afghanistan Cricket board lucknow super giants LSG IPL 2024