Mayank Yadav
xr:d:DAGBzscO2UA:9,j:7182539712730241816,t:24040808

Mayank Yadav: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एलएसजी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिला था. इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया है. अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर इस खिलाड़ी ने आईपीएल के अपने पहले दो मैचों में एलएसजी को जीत दिलाई और क्रिकेट की दुनिया में छा गया. इस खिलाड़ी का नाम है मयंक यादव (Mayank Yadav).

Mayank Yadav ने आग उगली गेंदों से मचाया कोहराम

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) को आईपीएल 2023 में ही एलएसजी ने खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से वे पिछला सीजन नहीं खेल पाए.
  • आईपीएल 2024 के पहले मैच में भी उन्हें मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे और तीसरे मैच के बाद मयंक क्रिकेट की दुनिया में छा गए.
  • लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज ने 157 की स्पीड की गेंद फेंकी. इस गेंदबाज ने बैक टू बैक मैचों में 3-3 विकेट लेकर एलएसजी को मैच जीताया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • उनकी स्पीड और सफलता को देखकर भारतीय फैंस उन्हें अगले सुपरस्टार के रुप में देखने लगे हैं और जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल  करने की मांग करने लगे हैं.
  • मयंक से पहले ये गेंदबाज भारतीय टीम में जगह बना सकता है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, रफ्तार का सौदागर मयंक यादव हुआ चोटिल, IPL 2024 से हो सकता हैं बाहर!

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) ने बेशक अपनी तूफानी गेंदबाजी से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ का दिल जीता हो लेकिन बात अगर भारतीय टीम में जगह देने की हो तो उनसे पहले उन्हीं की टीम एलएसजी के दूसरे तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) को ये मौका मिल सकता है.
  • यश ठाकुर की गेंद में मयंक जितनी तेजी तो नहीं लेकिन लाइन लेंथ के साथ वे भी अच्छी स्पीड से गेंदबाजी करते हैं.

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन

  • मयंक यादव (Mayank Yadav) की स्पीड के तूफान में यश ठाकुर (Yash Thakur) की शानदार गेंदबाजी कहीं छुप सी गई थी लेकिन गुजरात जाइंट्स के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं.
  • यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए उसे 130 रन पर समेटने और एलएसजी को 33 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
  • उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. ठाकुर सीजन के 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. बात अगर उनके घरेलू करियर की करें तो वे विदर्भ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
  • 25 साल के दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 67, 37 लिस्ट ए मैचों में 54 और 49 टी 20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल