वापसी के इंतजार में झड़ गए इस खिलाड़ी के सिर के बाल, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं आ रहा तरस, बार-बार कर रहे नजरअंदाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
वापसी के इंतजार में झड़ गए इस खिलाड़ी के सिर के बाल, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं आ रहा तरस, बार-बार कर रहे नजरअंदाज

Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के अनचाहे रिकॉर्ड क्लब में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि अब तक टीम इंडिया सिर्फ 3 बार ही श्रीलंका से वनडे सीरीज हारी है। पहले अजहरुद्दीन की कप्तानी में, फिर सचिन की कप्तानी में और हाल ही में रोहित की कप्तानी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद भारतीय कप्तान पर एक युवा खिलाड़ी को मौका न देकर उसका करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है। यह खिलाड़ी करीब 3 साल से टीम इंडिया से बाहर है, कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rohit Sharma बार-बार इस खिलाड़ी को कर रहे हैं नजरअंदाज

  • मालूम हो कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बाहर हैं।
  • शॉ ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए खेला था, जिसके बाद से उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ।
  • हालांकि, पिछले साल श्रीलंका सीरीज में उन्हें भारत के लिए रखा गया था। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
  • तब से उन्हें भारतीय टीम से पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। बेशक शॉ को भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है।

पृथ्वी शॉ का हालिया प्रदर्शन रहा है शानदार

  • हाल ही में टीम इंडिया इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि शॉ इस समय इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
  • उन्होंने पांच मैचों में 294 रन बनाए हैं। पिछली तीन पारियों में शॉ ने अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें से एक पारी में वे सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गए थे।
  • इस प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शॉ इस टूर्नामेंट में कितने बेहतरीन हैं। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं।

शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 3 साल पहले खेला

  • गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था।
  • उन्होंने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में मैच खेले हैं।
  • उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 339 और 189 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद सदमें में पहुंचा 400 विकेट लेने वाला ऑलराउंडर, अचानक क्रिकेट छोड़ने का किया ऐलान

Prithvi Shaw team india Rohit Sharma