Virat Kohli: विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है. मेगा इवेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेज़बानी संभालेंगा. पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ अब एक्टिव खिलाड़ियों की भी बयानबाज़ी शुरु हो चुकी है. मेगा इवेंट शुरु होने से पहले नीदरलैंड के एक बल्लेबाज़ ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनके मुताबिक किंग कोहली को वह आसानी से आउट कर सकते हैं. इस खिलाड़ी का बयान चर्चा में आ गया है.
Virat Kohli को आउट करने का मेरे पास प्लान- Logan van Beek
नीदरलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर लोगन वैन बीक (Logan van Beek)ने विराट कोहली (Virat Kohli)को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि वह विराट कोहली को आसानी के साथ अपने जाल में फंसा सकते हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के 6 रास्ते हैं, बता दें कि लोगन वैन बीक नीदरलैंड के लिए कम समय में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विराट को आउट करने के लिए वह 6 अलल-अलग गेंद डालेंगे.
एबी डिविलियर्स को कर चुके हैं आउट
बता दें कि नीदरलैंड की टीम ने साल 2014 में पहली बार टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. इस मैच में लोगन वैन बीक ने भी अपना टी-20 डेब्यू किया था लेकिन पहले मैच में उन्हें विकेट नहीं मिली. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने एबी डिविलियर्स को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने साल 2023 में खेले गए विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सुपर ओवर में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन जोड़े थे और बाद में घातक गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ को 8 रनो पर रोक दिया था.
अब तक ऐसा रहा है करियर
लोगन वैन बीक (Logan van Beek) की बात करें तो अब तक उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने नीदरलैंड के लिए 25 मैच में 34 विकेट चटकाने के साथ 337 रन बनाए हैं. वहीं 23 टी-20 मैच खेलते हुए घातक ऑलराउंडर ने 21 विकेट के साथ-साथ 58 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: भारत की वर्ल्ड कप टीम में हुई गंदी राजनीति, 16 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज की अचानक टीम में एंट्री