Lockie ferguson: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है और न्यूजीलैंड टीम की परेशानियां बढ़ते हुए नजर आ रही है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज खेल रही कीवी टीम के दो बड़े खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गये है. डैरिल मिचेल के बाद अब लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie ferguson) भी आगामी मैचों में खेलते हुए नज़र नहीं आयेंगे. वर्ल्ड कप को देखते हुए यह टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय सभी हो सकता है क्योकि दोनों ही खिलाडी वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा है.
लॉकी फर्ग्यूसन हो चुके है पहले भी वर्ल्ड कप से बाहर
फर्ग्यूसन (Lockie ferguson) का इंजरी से ख़ासा रिश्ता रहा है. पिछले साल पिंडली में चोट के चलते वो टी 20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो चुके थे. उसके बाद फिर वो चोट से जूझते दिखाई दे रहे है. लम्बे समय बाद टीम में वापसी करने वाले लॉकी फर्ग्यूसन एबडॉमिनल में दर्द के चतले सीरीज से बाहर हो सकते है.
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने इशारा किया है कि हो सकता है कि फर्ग्यूसन पूरी ट्राई सीरीज से बाहर हो जाएं. उन्होंने कहा,
"लॉकी (Lockie ferguson) को फिलहाल हल्की एब इंजरी है. वर्ल्ड कप को लेकर वो हमारी टीम के महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए हम उनका खास ख्याल रख रहे हैं. वो चोट के चलते पिछले साल भी T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे. लेकिन हम चाहते हैं कि इस साल वो खेलें. उन्हें इंजरी से उबरने में कुछ दिन लग सकते हैं, ऐसे में संभव है कि वो ट्राई सीरीज से बाहर हो जाएं."
वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ी हो सकते है फिट
न्यूजीलैंड की टीम और बोर्ड दोनों ही इसी उम्मीद में होंगे की मिचेल और फर्ग्यूसन (Lockie ferguson) वर्ल्ड कप से पहले फिट होकर टीम के साथ जुड़े रहे. डैरिल मिचेल हाल ही में ऊँगली टूटने की वजह से ट्राई सीरीज से बाहर हो चुके है. लेकिन ताजा अपडेट की माने तो 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ होने वाले पहले मुकाबले में वो टीम का हिस्सा बन सकते है. उम्मीद है की फर्ग्यूसन (Lockie ferguson) को भी फिटनेस की वजह से ही टीम से बाहर रखा गया है ताकि वर्ल्ड कप में वो पूरी तरह फिट रह सके.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेलेगा. ये टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, सेमीफाइनल का आयोजन 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.