गौतम गंभीर की तूफ़ानी फिफ्टी गई बेकार, आखिरी ओवर में ब्रेट ली की घातक गेंदबाजी से इंडिया महाराजा को 2 रन से मिली हार

author-image
Mohit Kumar
New Update
Gautam Gambhir की तूफ़ानी फिफ्टी गई बेकार, आखिरी ओवर में ब्रेट ली की घातक गेंदबाजी से इंडिया महाराजा को मिली हार

LLC 2023: लिजेंड्स क्रिकेट लीग में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बल्ले का कहर जारी है। एशिया लायन्स के खिलाफ गंभीर की ओर से ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी गई थी, हालांकि उनकी यह पारी जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। लेकिन 11 मार्च की रात को वर्ल्ड जाएंट्स से भिड़ते हुए भारत को 2011 विश्वकप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था।

लेकिन अंत में ब्रेट ली की घातक गेंदबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा। दोहा में खेले गए इस मुकाबले में वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसका पीछा करते हुए इंडिया महाराजा सिर्फ 164 रन ही बना पाए।

फिंच और वॉटसन के बूते जाएंट्स ने 166 रन बनाए

publive-image

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से क्रिस गेल और एरॉन फिंच की धाकड़ जोड़ी मैदान पर आई थी। हालांकि दोनों बल्लेबाज लंबे समय तक एक दूसरे के साथ नहीं खेल पाए। क्योंकि हरभजन सिंह ने पारी के तीसरे ही ओवर की पहली वैध गेंद पर गेल को एक जादुई फिरकी गेंद पर बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद आए शेन वॉटसन ने फिंच के साथ मिलकर इंडिया महाराजा के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 88 रन की धमाकेदार साझेदारी हुई। फिंच ने 31 गेंदों में 53 रन बनाए तो वहीं वॉटसन ने भी कदमताल करते हुए 32 गेंदों में 55 रन का योगदान दिया। लेकिन इन बल्लेबाजो के आउट हो जाने के बाद जाएंट्स की पारी लड़खड़ा गई। जैक कालिस, रॉस टेलर और केविन ओ ब्रायन क्रमश: 8,1 और 4 रन बनाए। जिसके चलते टीम का संयुक्त स्कोर 166 तक ही पहुंच पाया।

हरभजन सिंह ने 2 ओवर में झटके 4 विकेट

publive-image

वर्ल्ड जाएंट्स की पारी के तीसरे ओवर में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh पहली बार अटैक में आए थे। पहली 2 गेंद वाइड डालने के बाद सभी को लगा कि भज्जी पूरी तरह से लय में नहीं है। लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो कि हर फिरकी गेंदबाज का सपना होता है।

हरभजन ने गेल को लेग स्टंप पर टप्पा खिलाते हुए एक गेंद डाली। जिसे क्रिस गेल वाइड समझ कर छोड़ कर रहे थे। लेकिन उनको पार करने के बाद गेंद कमर से पीछे से इतनी ज्यादा घूमी कि सीधा स्टंप पर जा लगी। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन और वैन वीक को चलता कर जाएंट्स की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ डाली।

गौतम गंभीर की पारी गई बेकार

publive-image

लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी ने इंडिया महाराजा को धाकड़ शुरुआत दिलाई। सिर्फ 6.2 ओवर में इस जोड़ी ने 65 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। उथप्पा 21 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन गंभीर हर अंदाज में गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आए । पिछले मैच की फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने 42 गेंदों में 68 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। गंभीर जब पवेलियन लौटे तो महाराजा 134 रन बना चुकी थी। लेकिन पिछले मैच की तरह इस बार भी आखिर में इंडिया महाराजा की पारी लड़खड़ा गई। आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार को भी टीम पूरी नहीं कर पाई, क्योंकि ब्रेट ली सामने से गेंदबाजी कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंVIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गले

Gautam Gambhir LLC 2023