अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया नया कप्तान, स्टार विकेटकीपर को सौंपी गई कमान

author-image
Nishant Kumar
New Update
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया नया कप्तान, स्टार विकेटकीपर को सौंपी गई कमान

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था. इस मैच में करारी हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. इस बीच बांग्लादेश को अफगानिस्तान के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए नया कप्तान मिल गया है. लिटन दास को अफगानिस्तान के खिलाफ शेष वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश (BAN vs AFG) क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. यह फैसला तमीम इकबाल के अचानक रिटायरमेंट के बाद आया है.

BAN vs AFG तमीम इकबाल ने पहले वनडे के बाद रिटायर हो गए

Tamim Iqbal

दरसल क्रिकेट फैंस गुरुवार को उस वक्त पूरी तरह हैरान रह गए, जब बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. इससे उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का भी अचानक अंत हो गया। 34 साल के तमीम इकबाल ने कहा, 'यह करियर का अंत है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैं इसी क्षण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं।' बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। यह घोषणा अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश की 17 रन से हार के बाद आई।

लिटन दास बांग्लादेश की कमान संभालेंगे

publive-image

तमीम के संन्यास का समय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन की आलोचना के बीच आया। पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद मैच खेलने की बात स्वीकार करने के बाद हसन ने सार्वजनिक रूप से पूर्व सलामी बल्लेबाज की व्यावसायिकता पर सवाल उठाया। इन घटनाक्रमों के आलोक में, लिटन, जिन्होंने हाल ही में जून में अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को 546 रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, को एकदिवसीय श्रृंखला के शेष मैचों के लिए टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लिटन दास को कप्तानी मिलने की बात कही

कप्तानी मिलने के बाद लिटन टेन ने कहा, ''यह कहना मुश्किल है कि हमें उनकी कमी खलेगी या नहीं. अगर मैं आज चोटिल हो जाऊं तो टीम को मेरी कमी नहीं खलेगी।' आगे भी नये-नये लोग आते रहेंगे। उन्होंने कहा, ''किसी दिन हम भी जाएंगे.'' "चूंकि वह वहां नहीं हैं, इसलिए हमें उस विषय पर ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए।"

लिटन दास ने तमीम के फैसले का समर्थन किया

लिटन ने स्वीकार किया कि टीम तमीम के संन्यास लेने के फैसले से हैरान थी, लेकिन फैसले का सम्मान करती है. उन्होंने कहा, ''हममें से किसी को भी एहसास नहीं हो सका कि यह फैसला आने वाला है. उन्होंने इतने सालों तक बांग्लादेश टीम को बहुत कुछ दिया और टीम का नेतृत्व किया. मैं और हमारी टीम के सभी साथी उनके फैसले का सम्मान करते हैं.' आपको बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs AFG) के बीच दूसरा मैच 8 जुलाई को होगा जबकि अंतिम वनडे तीन दिन बाद खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : 4,4,4,4,6… सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट को बनाया T20, दिलीप ट्रॉफी में तूफानी फिफ्टी जड़कर BCCI को दिखाया आईना

BAN vs AFG Litton Das