13 बार गेंद को बाउंड्री के पार, लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, तूफ़ानी बैटिंग का VIDEO वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Litton Das ने बांग्लादेश के लिए जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, बैटिंगे का VIDEO हुआ वायरल

BAN vs IRE: बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मुकाबले में लिटन दास (Litton Das) ने बांग्लादेश के एक पूर्व बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश की तरफ से टी 20 क्रिकेट का बड़ा रिक़ॉर्ड अपने नाम किया है. लिटन दास (Litton Das) की तूफानी बल्लेबाजी देख उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी काफी खुश हो रही होगी. आईए बताते हैं लिटन दास ने कौन सा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

लिटन दास के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

BAN vs IRE: लिटन दास ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में बंग्लादेश की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में लिटन दास (Litton Das) ने मात्र 18 गेंदों में फिफ्टी लगाते हुए बांग्लादेश की तरफ से टी 20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके पहले ये रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल के नाम था. अशरफुल ने 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

https://twitter.com/Crickettalkss/status/1641024854009827329?s=20

शतक से चुके लिटन दास

BAN vs IRE: टी 20 के अपने पहले शतक से चूके लिटन दास

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में बांग्लादेश की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले लिटन दास (Litton Das) के पास सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने का भी मौका था लेकिन वे चूक गए. लिटन दास ने 41 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 83 रनों की पारी खेली. वे तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तेज रन बनाने की कोशिश में वे आउट हो गए. जब वे आउट हुए तब पारी में 30 गेंदें फेंकी जानी थी और उनके पास शतक का पूरा मौका था.

टी 20 फॉर्मेट के खतरनाक प्लेयर हैं लिटन

लिटन दास टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं

28 वर्षीय लिटन दास (Litton Das) टी 20 के खतरनाक प्लेयर्स में से माने जाते हैं. आयरलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने से पहले वे इंडिया के खिलाफ भी 21 गेंदों पर अर्धशतक ठोक चुके हैं. बात अगर लिटन के टी 20 करियर की करें तो 70 मैचों की 69 पारियों में उन्होंने 1612 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.46 रहा और उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है तय!, स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी करते हुए बताए चौंकाने वाले नाम

Litton Das BAN vs IRE