सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच नंबर 25 राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला मेहमान टीम के हक में रहा. मैच को मुंबई ने 14 रन से जीतकर अंक तालिका में 2 अंक प्राप्त कर लिए. इस मैच में अपना दूसरा मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी शानादर गेंदबाज़ी की और अपना आईपीएल विकेट का खाता भी खोल लिया. लेकिन जब मुंबई इंडिंयस के तेज़ गेंदबाज़ अर्जुन तेंदुलकर अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखा रहे थे तब एक हैदराबाद का फैन स्टेडियम में फूट फूट कर रो रहा था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
हार के बाद फूट-फूट कर रोया फैन
गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के अलावा बेहतरीन गेंदबाज़ी का भी जलवा दिखाया और मैच को अपने नाम कर लिया. अर्जुन ने भी इस मैच में घातक गेंदबाज़ी की और काफी किफायती ओवर फेंकें जिसके दम पर मुंबई ने मैच जीत लिया. लेकिन अर्जुन (Arjun Tendulkar) की शानदार गेंदबाज़ी से मिली हार के बाद हैदराबाद का एक नन्हा फैन मैदान पर ही फूट-फूट कर रोने लगा जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई.
Ma sunrises 🌅 kosam kuda yedche vallu unnaru ra feeling proud 🥹🥹🥹pic.twitter.com/eqPku3z7BW
— Vinodh (@CombatantKalyan) April 18, 2023
वीडियो हो रहा है वायरल
दरअसल जिस ओवर में नन्हा फैन रो रहा है उस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाज़ी कर रहे थे. दरअसल हैदराबाद इस मैच में काफी पीछे रह गई थी और उसे आखिरी 2 गेंद में 15 रन की ज़रूरत थी. 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्जुन ने हैदराबाद का आखिरी विकेट चटकाया और मैच को मुंबई के पाले में कर दिया. हैदराबाद को उसी के घर में मिली हार के बाद इस फैन के अलावा लाखों लोगों का दिल टूट गया. वहीं नन्हें फैन को रोता देख उसे एक शख्स अश्वासन देता भी नज़र आया.
हैदराबाद का जारी है ख़राब प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद इस बार ख़राब प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब-तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और केवल 2 मुकाबले को ही अपने नाम किया है. अंक तालिका में हैदराबाद 9वें स्थान पर मौजूद है. इस मैच की बात करें तो 193 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक सस्ते में ही चलते बने. मयंक अग्रवाल 48 रन की पारी खेल कर आउट हुए. मयंक के अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने निराशजनक प्रदर्शन किया और नतीजा मुंबई के हक में रहा.
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए हुआ टीम का ऐलान, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को अचानक मिल गई जगह, देखें 17 सदस्यीय दल