युजवेंद्र चहल की तरह अब ये खिलाड़ी भी भारत छोड़ने की कर रहा तैयारी! इंग्लैंड के लिए खेलते आएगा नजर

Published - 14 Mar 2025, 09:41 AM

Like Yuzvendra Chahal, now this player is also preparing to leave India! Will be seen playing for En...

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल के बाद विदेशी टीम के लिए खेलने का निर्णय ले लिया है। युजवेंद्र चहल के इस फैसले के बाद अब टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी उनके नक्शे-कदम पर चलकर विदेशी टीम की ओर रुख कर सकता है। चहल के बाद विदेशी लीग में खेलने की तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी एक समय पर सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी कहा जाता था। लेकिन अब खिलाड़ी टीम में वापसी नहीं कर पा रहा, जिसके बाद अब ये युवा खिलाड़ी भी देश छोड़कर विदेशी टीम का हिस्सा बन सकता है।

चहल के बाद ये खिलाड़ी विदेशी टीम का बनेगा हिस्सा

prithvi shaw chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में हिस्सा लेने के लिए नॉर्थम्टनशायर टीम से जुड़ने वाले हैं। वो दूसरी बार नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलेंगे। जहां पर युजवेंद्र चहल आईपीएल खत्म होने के बाद 22 जून से हिस्सा लेंगे। तो अब युजवेंद्र चहल के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी काउंटी चैंपियनशिप की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। खिलाड़ी ने पहले भी ऐसा किया है। अब जब उन्हें टीम इंडिया के साथ ही घरेलू मैचों में भी कुछ खास तवज्जो नहीं मिल रही है। साथ ही आईपीएल में भी वो अनसोल्ड रहे हैं। ऐसे में वो चहल की तरह ही काउंटी क्रिकेट की ओर रुख कर सकते हैं।

पृथ्वी पहले भी रह चुके हैं काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा

पृथ्वी शॉ का करियर लगातार अर्श से फर्श की ओर जा रहा है। खिलाड़ी को न सिर्फ भारतीय टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं, बल्कि वो घेरलू मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में फॉर्म वापसी के लिए वो चहल (Yuzvendra Chahal) की तरह ही काउंटी खेलने का ऑप्शन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें, काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 और 2 के मुकाबले अप्रैल 2025 से खेले जाएंगे। पृथ्वी शॉ साल 2024 में काउंटी में नॉर्थम्पटनशायर टीम की ओर से खेल चुके हैं। वो साल 2023 में भी काउंटी खेले थे। दोनों ही सीजन में खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पृथ्वी शॉ की काउंटी में 153 गेंदों में 244 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी काफी चर्चा में रही थी।

रणजी से बाहर, आईपीएल में अनोसल्ड, करियर पर लगा फुल स्टॉप?

पृथ्वी शॉ का नाम तेजी से चर्चा में आया था। लेकिन फिर एक के बाद एक खिलाड़ी के साथ कंट्रोवर्सी हुई। बीसीसीआई ने खिलाड़ी को 8 महीने के लिए बैन किया था। फिर खिलाड़ी को साल 2024 के आखिरी महीनों में मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था। साथ ही वो आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे थे। शॉ का नाम इन्फ्लूएंसर के साथ मारपीट मामले को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया अपने करियर का फैसला, भारत छोड़ अब इस देश से खेलने का किया ऐलान

Tagged:

prithvi shaw Latest News Prithvi Shaw Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.