शार्दुल ठाकुर की तरह एक मौके का इंतजार कर रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, आते ही 40 गेंदों में शतक जड़ने का रखता है दम
Published - 28 Mar 2025, 12:08 PM

Table of Contents
Shardul Thakur : शुरू से शुरू करते हैं। साल 2023 के आखिर में भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया और शार्दुल ठाकुर खेले। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसके बाद उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिला। इसके बाद वे चोटिल हो गए। चोट से उबरने के बाद इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट खेला और शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आईपीएल 2025 में किसी ने नहीं खरीदा।
लेकिन फिर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शार्दुल चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एलएसजी से जुड़ गए और अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन उनकी गेंद से जो कहर देखने को मिला वो दूसरे मैच में SRH के खिलाफ देखने को मिला। हैरान करने वाली बात ये है कि सिर्फ ठाकुर ही नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी है जो बेहद शानदार है। लेकिन वो अपने मौके का इंतजार कर रहा है। कौन है ये, आइए जानें
Shardul Thakur की तरह ये खिलाड़ी भी दूसरे मौके का हकदार
दरअसल, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दूसरे मैच में SRH की खतरनाक बैटिंग लाइन-अप के खिलाफ 4 अहम विकेट चटकाए। इसके बाद से ही वो चर्चा में हैं। साथ ही, टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि शार्दुल अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्हें दूसरे मौके का इंतजार है। करुण नायर भी हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में पिछला सीजन शानदार रहा था। वो विजय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उन्होंने 752 की औसत से 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं
करुण नायर को मिल सकता है मौका
इतना ही नहीं, करुण नायर ने सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने रणजी में 9 मैचों में 54 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। सैयद मुश्ताक अली में उन्होंने 6 पारियों में 255 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)की तरह वे भी आईपीएल में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। क्योंकि आईपीएल 2025 में उन्हें मौके नहीं दिए गए। वे दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े रहे हैं। लेकिन अब तक वे प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि, अगर वे जगह बनाते हैं तो बल्ले से भी शानदार खेल दिखा सकते हैं.
टीम इंडिया में करुण की हो सकती है वापसी
गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत करुण नायर (Shardul Thakur)टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके चुने जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बीसीसीआई उन्हें पहले भारत की ए टीम में मौका देकर इंग्लैंड भेज सकता है
Tagged:
Shardul Thakur karun nair team india