रविचंद्रन अश्विन की तरह ही ये खिलाड़ी लेगा बीच सीरीज संन्यास, बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर बन गया है टीम पर बोझ

Published - 03 Sep 2025, 10:20 AM | Updated - 03 Sep 2025, 10:25 AM

Like Ravichandran Ashwin This Player Will Retire In Middle Of Series Has Become Burden On Team By Performing Back To Back Flops

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से भी रिटायमेंट ले ली है। उनके इस फैसले के पीछे की वजह देश के बाहर खेली जाने वाली तमाम क्रिकेट लीग को बताया जा रहा है, अश्विन जल्द ही विदेशी लीग्स में खेलते दिख सकते हैं।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन आलोचनाओं में घिरा हुआ है। जिसके चलते कहा जा रहा है कि वो बीच सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तरह ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

Ravichandran Ashwin की तरह इंग्लैंड दौरे पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर

Ravichandran Ashwin की तरह रिटायरमेंट ले सकता है ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट सीरीज मे सीरीज के बीच में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मध्य ही उनका संन्यास लेना सवालों के घेरे में भी रहा था, जिसका जिम्मेदार हेड कोच गौतम गंभीर का बताया जा रहा था। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। हालांकि, अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रिटायरमेंट के फैसले को निजी कहा था।

अब भारतीय टीम का एक और ऑलराउंडर बीच सीरीज में रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है। यहां पर हम टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट खेलने वाले रवींद्र जडे़जा की बात कर रहे हैं। 36 साल के रवींद्र जडेजा साल के आखिर में 37 साल के हो जाएंगे। हाल ही में वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जहां पर उन्हें पांचों मैच में खेलने का मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा था।

इंग्लैंड टेस्ट में कैसा रहा था रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी में गिना जाता है। भले ही उनकी उम्र जल्द ही 37 साल की होने वाली हो, लेकिन मैदान पर उनकी फिटनेस युवा खिलाड़ियों को भी मात देती है। इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर को पांचों मैचों में प्लेइंग-11 में स्थान मिला था। जहां पर उन्होंने बल्ले से मैच विनिंग पारी भी खेली थी।

उन्होंने इस सीरीज में 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया था। इस सीरीज के 5 मैचों की 10 पारियों में वो 4 बार नाबाद भी रहे थे और कुल 7 विकेट हासिल किए थे। जिसमें मैनचेस्टर के मैदान पर 4 विकेट लेना भी शामिल है। बल्ले से वो असरदार रहे, लेकिन गेंदबाजी के आंकड़ों ने निराश किया। जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

T20 से जड़ेजा हो चुके हैं रिटायर

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह दिया है। उन्होंने साल 2024 में आईसीसी टी-20 विश्वकप जीतने के साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 को अलविदा कह दिया है। रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 85 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने टेस्ट में 330 विकेट, वनडे में 231 विकेट और टी-20 में 54 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ ही जडेजा ने टेस्ट में 3886 रन, वनडे में 2806 रन और टी-20 में 515 रन बनाए हैं।

फॉर्मेटमैचविकेटरन100s50sकैच
टेस्ट85330388652747
वनडे204231280601376
T20I74545150028

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Ravichandran Ashwin की संन्यास लेने के बाद चमकी किस्मत, IPL की इस फ्रेंचाइजी के लिए होने जा रही टीम में एंट्री?

Tagged:

indian cricket team team india Ravichandran Ashwin ravindra jadeja
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 85 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने टेस्ट में 330 विकेट, वनडे में 231 विकेट और टी-20 में 54 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ ही जडेजा ने टेस्ट में 3886 रन, वनडे में 2806 रन और टी-20 में 515 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा 36 साल के हैं।