MS Dhoni: 15 अगस्त साल 2020 यानि आज ही के दिन भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार एमएस धोनी (MS Dhoni)ने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वनडे और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर भारतीय क्रिकेट टीम से दुरी बना ली थी. हालांकि माही के अचानक इस फैसले ने फैंस को निराश कर दिया था. वहीं आज देश आज़ादी का 77वां वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी एमएस धोनी की राह पर चलते हुए संन्यास का ऐलान कर सकता है.
MS Dhoni की तरह संन्यास ले सकता है ये दिग्गज!
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रेकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा हैं. जो एमएस धोनी (MS Dhoni)की तरह ही 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर सकते है. ईशांत शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते आए हैं. लेकिन वह अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था और इसके बाद से वह भारतीय टीम में नज़र नहीं आए हैं. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2016 में जबकि आखिरी टी-20 साल 10 साल पहले 2013 में खेला था.
युवा खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका
वहीं भारतीय टीम भी इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. युवा खिलाड़ियो को भरपूर मौका दिया जा रहा हैं. ऐसे में अब ईशांत शर्मा का वापसी करना नामुमकिन नज़र आता है. उनकी जगह पर बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका देने को ज्यादा तर्जी देगी. बता दें ईशांत शर्मा इन दिनों अपना हाथ कॉमेंट्री की दुनिया में भी अज़मा रहे हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में उन्हें बतौर कॉमेंटेटर देखा गया था. ऐसे में वह अपने रिटायरमेंट की तैयारी कर चुके हैं. फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ईशांत शर्मा 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ईशांत शर्मा का इंटरनेशनल करियर
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. टीम इंडिया में बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेला है, इस लिस्ट में ईशांत शर्मा का भी नाम आता है. उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 3.16 की इकॉनमी रेट के साथ 311 विकेट हासिल किया है. वहीं 80 वनडे खेलते हुए उन्होंने 115 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 14 टी-20 मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा