Mayank Yadav की तरह ही 150KMPH की स्पीड लेकर आए थे ये 3 गेंदबाज, जाते-जाते बन गए भागते हुए स्पिनर

Published - 11 Oct 2024, 12:07 PM | Updated - 11 Oct 2024, 12:18 PM

Mayank Yadav , Munaf Patel ,  Irfan Pathan ,  Ishant Sharma , Team India

Mayank Yadav : भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी को काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि भारत के पास ऐसे बहुत कम गेंदबाज हैं, जो 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। हाल ही में मयंक यादव का नाम सामने आया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

सिर्फ स्पीड ही नहीं, बल्कि इस गेंदबाज ने अपनी सटीक लाइन लेंथ से भी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसकी वजह से वो भारत के लिए डेब्यू कर पाए। लेकिन सिर्फ मयंक ही नहीं, ऐसे और भी खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी गेंदबाजी काफी तेज थी। लेकिन समय के साथ उनकी स्पीड काफी कम हो गई। आइए आपको ऐसे ही तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं

Mayank Yadav इन 3 गेंदबाजों ने स्पीड से बनाई जगह

मुनाफ पटेल

 Mayank Yadav , Munaf Patel , Irfan Pathan , Ishant Sharma , Team India

जिस तरह मयंक यादव (Mayank Yadav )ने आईपीएल में 156 की रफ्तार से गेंदबाजी करके अपनी पहचान बनाई। उसी तरह मुनाफ पटेल ने भी भारतीय टीम में अपनी पहचान बनाई। लेकिन चोटों ने उन्हें शिकार बनाया, जिसके चलते मुनाफ पटेल की रफ्तार कम होती चली गई। लेकिन उन्होंने रिवर्स स्विंग और यॉर्कर को अपना हथियार बनाया। टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे मैचों में 86 और तीन टी20 मैचों में चार विकेट लिए।

इरफान पठान

 Mayank Yadav , Munaf Patel , Irfan Pathan , Ishant Sharma , Team India

इरफान पठान ने भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर अपनी पहचान बनाई। लेकिन मयंक यादव (Mayank Yadav) की तरह वह तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने 153 की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी। लेकिन उनका करियर भी चोटों से घिरा रहा है। ऐसे में पठान ने तेज गति से गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता को अपना हथियार बनाया। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 173 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 301 विकेट लेने के साथ-साथ 2821 रन भी बनाए हैं।

ईशांत शर्मा

 Mayank Yadav , Munaf Patel , Irfan Pathan , Ishant Sharma , Team India

इरफान पठान और मुनाफ पटेल के अलावा टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी भारतीय टीम में जगह बनाई। लंबे कद के ईशांत का प्रदर्शन भारत के लिए शानदार रहा है। मयंक यादव की तरह उन्होंने भी 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मेलबर्न टेस्ट के बॉक्सिंग डे पर 152.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 105 टेस्ट के अलावा उन्होंने 80 वनडे और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट लिए हैं, जबकि आईपीएल मैचों की बात करें तो उनके नाम 110 मैचों में 92 विकेट हैं।


ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक Shan Masood ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज

Tagged:

team india Irfan Pathan munaf patel Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.