हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट समझ जिस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स ने खेला था दांव, वो हो गया गुमनाम, अब IPL खेलकर चला रहा घर
चयनकर्ताओं ने एक भारतीय ऑल राउंडर को टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना था. लेकिन, अब ये खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है.
हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट समझ जिस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स ने खेला था दांव, वो हो गया गुमनाम, अब IPL खेलकर चला रहा घर Photograph: ( Google Image )
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम में परमानेंट जगह बना ली है. लेकिन, एक समय था जब पांड्या अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे तो चयनकर्ता हार्दिक के रिप्लेसमेंट के रूप में एक ऑल राउंडर को टीम में लेकर आए थे. लेकिन, कुछ मैच खिलाकर ही टीम से छुट्टी कर दी गई. अब वो खिलाड़ी गुमनामी के अंधरे में जी रहा है, वो खिलाड़ी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आता है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उस धुरंधरके बारे में...
ये खिलाड़ी Hardik Pandya के लिए बन गया था बड़ा खतरा !
ये खिलाड़ी Hardik Pandya के लिए बन गया था बड़ा खतरा ! Photograph: ( Google Image )
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय दुनिया के बेस्ट ऑल राउंडर की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को मैच जीताकर दिए हैं. जिसकी वजह से उन्हें मैच विनर का टैग मिल चुका है. बीती रात चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत को चैंपियन बनाने में हार्दिक का बड़ा योगदान रहा था. लेकिन, एक समय ऐसा भी जब पांड्या इंजरी के चलते मुश्किल समय का सामना कर रहे थे. उन्हें टीम ड्रॉप किए जाने की मांग भी उठने लगी थी. जिसकी वजह के उनके रिप्लेसमेंट के रूप में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को लाया था.
सेलेक्टर्स ने उन पर बड़ा दांव खेली और उनकी साल 2021 में एंट्री हुई थी. क्योंकि, अय्यक आईपीएल में अपनी घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. जिसकी से माने जाने लगा था कि वह हार्दिक पांड्या की जगह परमानेंट खा सकते हैं. लेकिन, मौका का फायदा नहीं उठा सके.
इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं छोड़ सके अपनी छाप
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में अपने प्रदर्शन से साबित कर चुके हैं. लेकिन, मौके मिलने पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि वनडे प्रारूपे में साल 2022 में अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेा था.
उसके बाद से उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो गए. इसके पीछा उनका खराब प्रदर्शन को भी दोषी माना जा सकता है. उन्हें मौके मिले मगर भुना नहीं सके. भारत के लिए 2वनडे मैच खेले और 22 रन बनाए. जबकि 9 टी20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया और 22 की खराब औसत से 133 रन बनाए
वेंकटेश अय्यर सिर्फ आईपीएल के प्लेयर बनकर रह गए
कह सकते हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya की जगह खाने आए वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) टीम में अपनी जगह नहीं बना सके. इसका दूसरा पहलू यह भी हो सकता है कि पांड्या निरंतर मैच विनिंग परफॉर्मेंस दें रहे हैं जिसकी वदह से वेंकटेश को टीम में वापसी का मौका नहीं मिल सका. लेकिन, वेंकटेश अय्यर के लिए राहत की बात यह कि वह आईपीएल में कोहराम मचा रहे हैं. आईपीएल नें केकेआर की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं, उन्हें हाल ही में फ्रेंचाइजी ने 18वें सीजन के लिए उपकप्तान चुना.