हार्दिक पंड्या के बाद इस फ्रेंचाईजी के कप्तान ने छोड़ा अपनी टीम का साथ, IPL 2024 से पहले बने इस टीम के कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya (1)

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपये में ट्रेड कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. ये अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड मानी जा रही है. वहीं मुंबई के अलावा कई टीमों ने भी बड़े बदलाव किए हैं. अब हार्दिक के अलावा एक दिग्गज कप्तान ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है और किसी दूसरी टीम में शामिल हो गया है. ये खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अहम कड़ी था.

 Hardik Pandya की राह पर ये खिलाड़ी

publive-image

दरअसल 27 नवंबर को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया और वे मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल हो गए. वहीं अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इमाद वसीम ने भी कराची किंग्स का साथ छोड़ दिया है. पीएसएल में इमाद वसीम कराची किंग्स की ओर से कप्तानी करते थे. हालांकि अब वे इस्लामाबाद युनाइटेड में ट्रेड हो गए हैं. उन्होंने ये फैसला 29 नवंबर को लिया है.  कराची किंग्स को इमाद की कमी ज़रूर खलेगी. वे कई सालों से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में कराची किंग्स को टाइटल भी जीताया है.

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

संन्यास ले चुके हैं इमाद वसीम

Imad Wasim

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी में शुमार इमाद वसीम ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. वे 3 साल से पाकिस्तान की वनडे टीम से दूर चल रहे थे. इसके अलावा उन्होंने आखिरी टी-20 मैच इस साल ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. पहले एशिया कप 2023 और फिर बाद में विश्व कप 2023 के लिए उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी इमाद ने शानदार खेल दिखाया था और अपनी टीम के लिए अहम रोल प्ले किया था.

शानदार रहा है करियर

publive-image

इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने 55 वनडे मैच में 42.86 की औसत के साथ 986 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 44 विकेट भी झटके हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 486 रनों के अलावा 65 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: “ये मैदान ही…”, तीसरे T20 में हार के बावजूद सूर्यकुमार यादव ने नहीं मानी अपनी गलती, इस पर मढ़ दिया सारा दोष

hardik pandya Imad Wasim PSL 2024