Glenn Maxwell: विश्व कप 2023 में कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है, जिसमें सभी टीमें दमदार खेल दिखा रही है. 7 नवंबर को भी ऑस्ट्रेलिया बनाम अफागानिस्तान के खिलाफ शानदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच को कोई भी क्रिकेट प्रेमी नहीं भूल सकता. इस मुकाबले में क्रैंप आने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अंत तक नाबाद रह कर 201 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. अब ठीक मैक्सवेल की तरह ही आरसीबी की एक बैटर ने तूफानी पारी खेलकर अपना जलवा बिखेरा है,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Glenn Maxwell की तरह खेली आतिशी पारी
इन दिनों वुमेंस बीग बैश लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें महिला खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रही है. 9 नवंबर को ब्रिसबेन हिट बनाम पर्थ स्कॉर्चस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरीसीबी की बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन, जो पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से कप्तानी भी संभाल रही है. उन्होंने ब्रिसबेन हिट के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. 34 वर्षिय सोफी ने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)की तरह ही पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई.
THE MADNESS OF SOPHIE DEVINE...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 9, 2023
She scored her 4th Hundred in WBBL. She smashed 102* runs from 60 balls for Perth Scorchers - One of the Greatest player in the history of T20 cricket. pic.twitter.com/oSRKceoK9w
सोफी डिवाइन का कहर
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पर्थ स्कोचर्स की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन ने शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने केवल 62 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान सोफी ने 14चौके और 4 छक्के जड़े. खास बात यह रही कि उन्होंने 170.97 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए विरोधी गेंदबाज़ों के घुटने टेकवाए. सोफी वुमेंस इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेलती हैं.
शानदार रहा है करियर
न्यूज़ीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 140 मुकाबले खेला हैं, जिसमें उन्होंने 31.05 की औसत के साथ 3571 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 96 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 125 टी-20 मैच में सोफी ने 29.16 की औसत के साथ 3091 रनों को अपने नाम किया है और गेंदबाज़ी में 110 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें