Dinesh Karthik: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 17वें सीजन के बाद IPL से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने RCB की और से राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर के रूप में आखिरी मैच खेला. कार्तिक ने आईपीएल में अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अनलकी खिलाड़ियों में रहे. उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके.
इसके पीछे माना जाता हैं कि DK को कीपर होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. धोनी के युग में उनका टीम में शामिल हो पाना संभव ही असंभव था. वहीं अब दिनेश कार्तिक की राह पर टीम इंडिया का युवा खिलाड़ी निकल पड़ा है. जिसे भारतीय टीम में मौके नहीं मिल पाते हैं. आखिर कौन ये खिलाड़ी आइए जानते है...
Dinesh Karthik की तरह इस प्लेयर्स को नहीं मिल रहे मौके
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले, असल में जितने उन्हें दिए जाने चाहिए थे.
- धोनी के युग में कार्तिक का करियर खत्म सा ही हो गया. हालांकि कार्तिक खुद धोनी के बहुत बड़े फैन रहे हैं.
- 38 साल के दिनेश कार्तिक का करियर काफी लंबा रहा है. लेकिन, उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.
- उन्हें लगता है कि बीसीसीआई उन्हें दोबारा टीम में बुला सकता है. अगर वह ऐसा सोचते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी भूल हो सकती है.
- क्योंकि, 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौके नहीं मिल पा रहे हैं. जबकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
सैमसन को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा
- टीम इंडिया में मौजूदा समय में विकेटकीपर की लंबी कतार लगी हुई है. केएल राहुल को कीपिंग करते हुए देखा जाता है.
- ईशान किशन को कीपर के तौर पर चुना जाता है. ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे नए कीपर टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए कतार में है.
- वहीं अनुभवी कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है. आखिर में आम आता है संजू सैमसन का, जिन्हें टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कम ही मौके पर खिलाया जाता है.
- संजू को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर फैंस के द्वारा चयनकर्ताओं पर भेदभाव के आरोप भी लग चुके हैं.
संजू का कुछ ऐसा रहा है करियर
- संजू सैमसन ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. करीब उन्हें 9 साल होने जा रहे हैं.
- लेकिन, भारत के लिए टी20 में 30 मैच, वनडे में 20 मैच भी नहीं खेल सके हैं. उनके इन आंकड़ो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें ओर प्लेयर्स के मुताबिक कितने चास दिए दए हैं.
- बता दें कि संजू से ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 510 रन बनाए है. वहीं टी20 में 25 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 374 रन निकले हैं.
यह भी पढ़े: प्रैक्टिस छोड़ USA के स्टेडियम में तफरीबाजी करते नजर आए रोहित शर्मा, बच्चों की जमकर मस्ती, VIDEO वायरल