इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) क्रिकेट जगत में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है। इस बीच पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में एक बार फिर लियाम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी का भौकाल देखने को मिला। गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ा। छक्कों और चौकों की झड़ी लगाकर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिख लिया है।
लियम लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी ने उधेड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया
साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया, जहां उसे तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। 16 जुलाई को हुए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लिश टीम के खूंखार बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर भौकाल मचा दिया। पाकिस्तानी गेंदबाजी की कुटाई कर उन्होंने ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली। हालांकि, उनकी (Liam Livingstone) यह मैरथान पारी भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सकी। पाकिस्तान टीम ने 31 रन से मैच पर कब्जा किया।
लियम लिविंगस्टोन की पारी गई बेकार
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। इसमें मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 150 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। मोहम्मद रिजवान ने आठ चौके और एक छक्के की बदौलत 41 गेंदों में 63 रन बनाए। बाबर आजम के बल्ले से 49 गेंदों में 85 रन निकले, जिसमें आठ चौकों और तीन छक्के शामिल है।
पाकिस्तान के नाम रहा मुकाबला
दिए गए टारगेट हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की पारी 201 रन पर सिमट गई। लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 239.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 43 गेंदों का सामना करते हुए वह 103 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और नौ छक्के निकले। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 42 गेंदों में ही अपना सैंकड़ा पूरा कर लिया था। बता दें कि ये उनके टी20 करियर का पहला शतक भी रहा।
यह भी पढ़ें: आखिरकार वो तारीख आ गई समाने, जिस दिन टीम इंडिया के लिए विदाई मैच खेलेंगे रोहित शर्मा, कर रहे संन्यास का ऐलान