Liam Livingstone: आईपीएल 2022 में 8 अप्रैल यानी आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हो रहा है. हालांकि गुजरात ने शुरुआत तो काफी ज़बरदस्त अंदाज़ में की थी. पॉवरप्ले में ही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो जैसे आक्रामक बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था. लेकिन फिर मैदान पर एंट्री हुई स्टार इंग्लिश बैटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की. जिन्होंने गुजरात के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की.
Liam Livingstone ने जड़ी हाफ सेंचुरी
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ लायम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. जहां ब्रेबोर्न की पिच पर लिविंगस्टोन लंबे-लंबे हिट्स लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर शिखर धवन के अलावा अन्य बल्लेबाज़ स्ट्रगल करते हुए दिखाई दे रहे थे.
लिविंगस्टोन ने अपनी 64 रनों की तूफानी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 230 के उपर का था. लायम अपनी बल्लेबाज़ी से आग उगल रहे थे. लेकिन अंत में अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान ने लिविंगस्टोन को अपने जाल में फंसा लिया और बाउंड्री पर उन्हें डेविड मिलर द्वारा कैच आउट करवाया.
Liam Livingstone smashed 64 on just 27 balls #pbksvsgthttps://t.co/esVVYjveq1
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) April 8, 2022
पंजाब किंग्स ने दिया इतने रनों का लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने खराब पारी की शुरुआत करने के बाद मिडिल ओवर में अच्छा मोमेंटम प्राप्त कर लिया था. लायम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की जितेश शर्मा और शाहरुख़ खान के साथ अच्छी पाटनर्शिप भी लगी थी. ऐसा लग रहा था कि पंजाब 200 का आंकड़ा आराम से छू लेगा. लेकिन इस इंग्लिश खिलाड़ी के आउट होते ही पूरे पंजाब किंग्स की बैटिंग लाइन अप मानों जैसे ढ़ह गई हो.
एक के बाद एक विकेट गिरती गई, जिसके बाद भी पंजाब किंग्स 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बोर्ड पर लगाने में कामियाब रही. पीबीकेएस के लिए सर्वाधिक रन लायम लिविंगस्टोन ने ही 64 रन बनाए हैं. बहरहाल, यह भी एक अच्छा स्कोर है और अब अगर गुजरात टाइटंस को यह मुकाबला जीतना है तो शुभमन गिल और मैथ्यू वेड को शानदार अंदाज़ में पारी का आगाज़ करना होगा.