अंग्रेजी ऑलराउंडर को नहीं पसंद आया पाकिस्तानी डॉक्टर का इलाज? चोटिल होने के बाद सीधे वापस लौटा अपने देश

author-image
Mohit Kumar
New Update
Liam Livingstone Ruled Out from Test Series

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला जारी है। 1 दिसंबर से शुरू हुए इस मैच का आज यानि 5 दिसंबर को आखिरी दिन है। जहां मेजबान पाक टीम को अंग्रेजो ने 343 रन का लक्ष्य दिया है। जिसका पीछा करते हुए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को परेशान करने वाली भी एक खबर भी सामने आ रही है। जिसके चलते उनके टेस्ट सीरीज जीतने के मंसूबों पर पानी भी फिर सकता है।

Liam Livingstone चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

Liam Livingstone of England leaves the field after being dismissed during the second day of the first Test between Pakistan and England at Rawalpindi...

दरअसल, इंग्लिश टीम के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) चोटिल होने के चलते सीरीज के शेष 2 मैचों से बाहर कर दिए गए हैं। इंग्लैंड के अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए थे, जिसके बाद जब टीम फील्डिंग करने के लिए आए थे तो लियाम लिविंगस्टोन ने अपने आप को चोटिल कर लिया।

फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी। वह पाकिस्तान की सभी पहली पारियों के लिए मैदान से बाहर रहे, लेकिन इंग्लैंड के दूसरे प्रयास में बल्लेबाजी की और नाबाद 7 रन बनाए, लेकिन विकेटों के बीच लड़खड़ाते हुए लियाम स्पष्ट रूप से परेशानी में दिख रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 9 रन बनाए लेकिन गेंदबाजी नहीं की।

यह भी पढ़ें - PAK vs ENG: इंग्लैंड ने चौथे दिन पाकिस्तान के खिलाफ पारी घोषित कर खेला माइंड गेम, जीत के लिए मेहमान टीम को चाहिए सिर्फ 8 विकेट

इलाज के लिए वापस इंग्लैंड लौटेंगे Liam Livingstone

Liam Livingstone of England throws the ball during the second day of the first Test between Pakistan and England at Rawalpindi Cricket Stadium on...

रविवार की सुबह (खेल के चौथे दिन) एक स्कैन में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की चोट का पता चला। अब वह मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और ईसीबी और लंकाशायर मेडिकल टीमों की देखरेख में सेहत सुधार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करना है या नहीं। लियाम को सीमित प्रारूपों में विनाशकारी बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी बेहद उपयोगी साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें - IND vs BAN: मेंहदी हसन ने कुलदीप-सिराज की मेहनत पर फेरा पानी, भारत के जबड़े से छीना हारा हुआ मैच, KL की फिफ्टी भी गई बेकार

liam livingstone PAK vs ENG PAK vs ENG 2022