Liam Livingstone: इंडियन प्रीमियर लीग के 48 के लीग मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पंजाब किंग्स ने अब तक 10 मैच खेल लिए हैं। इन 10 मैचों में ही टीम के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2022 में लियम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार चल रहा है। वहीं 2 मई को गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा है।
Liam Livingstone ने जड़ा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का
डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स के लियम लिविंगस्टोन ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है। ये छक्का लियम लिविंगस्टोन ने पंजाब की पारी के 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर जड़ा।
लियम लिविंगस्टोन ने इस वर की पहली गेंद में स्टेडियम के बाहर 117 मीटर का छक्का लगाया। लिविंगस्टोन के इस छक्के को देखकर मोहम्मद शमी, कमेंटेटर, फैंस और अन्य खिलाड़ी भी चौंक गए। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब लियम ने आईपीएल 2022 में ही 100 मीटर से ज्यादा लंबा छक्का जड़ा है।
मैच के बाद Liam Livingstone ने कहा
आईपीएल 2022 में लियम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन बहुत ही शानदार चल रहा है। लिविंगस्टोन 10 मैच में 186.62 स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए। वह आईपीएल 2022 में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। मैच के बाद लियम लिविंगस्टोन ने कहा,
''मुझे एक समय नहीं लगा कि मैं बल्लेबाजी करने जा रहा था, बाहर जाकर और कुछ शॉट खेलकर अच्छा लगा। मुझे लगा कि शिखर ने शुरू में खूबसूरती से खेला, और भानु ने उस साझेदारी में साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे पलटना अच्छा है।''
IPL के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगा चुके हैं ये प्लेयर्स
अगर आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम टॉप पर है। क्रिस गेल ने आईपीएल के छठें सीजन में लगाया था, उन्होंने 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
क्रिस गेल के अलावा बेन कटिंग्स ने नौवें सीजन में 117 मीटर, लियम लिविंगस्टोन ने 15वें सीजन में 117 मीटर, डेवाल्ड ब्रेविस ने 15वें सीजन में 112 मीटर, क्रिस गेले ने छठें सीजन में 112 मीटर और एमएस धोनी ने आईपीएल 2012 में 112 मीटर लंबा छक्का जड़ा है।