Liam Livingstone: रविवार यानि 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings vs Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक नजर आ रहा है। जहां पंजाब किंग्स ने 4 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था, वहीं लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शानदार छक्का जड़ मैच के रुख को ही बदल दिया। उनका यह छक्का इतना शानदार था कि बॉल सीधे स्टैंड्स में बैठे फैंस के पास जा गिरी।
Liam Livingstone ने जड़ा शानदार छक्का
दरअसल, जब पांचवें ओवर में युवा मुकेश चौधरी गेंदबाजी के लिए आए। चौधरी के इस ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 26 बटोरे। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने उनके इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़े। लिविंगस्टोन ने इस ओवर में शानदार 108 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा। बता दें कि यह छक्का इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1510634282653421575
पंजाब किंग्स ने 57 रन में अपनी दो विकेट गंवा दी थी। वहीं मुकेश चौधरी ने पंजाब किंग्स का पहला विकेट झटका। उन्होंने ओपनर और टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया। मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी की शरुआत चौका जड़ कर की।
60 रन पर पवेलियन लौटे Liam Livingstone
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने 11वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा। 60 रनों में लिविंगस्टोन की शानदार पारी का अंत हुआ। उन्होंने 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लिविंगस्टोन को जडेजा ने अंबाती रायुडू के हाथों ही कैच कराया। इससे पहले रायुडू ने ही 45 के निजी स्कोर पर लिविंगस्टोन को जीवनदान दिया था।
Match 11. WICKET! 10.4: Liam Livingstone 60(32) ct Ambati Rayudu b Ravindra Jadeja, Punjab Kings 115/4 https://t.co/KuyWixhr78 #CSKvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022
शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी निभाई। इसके आलवा मुकेश चौधरी ने पंजाब के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को 4 रन पर आउट कर टीम को पहला झटका दिया।