MS Dhoni 350th t20 match as player csk vs pbks indian player record
MS Dhoni 350th t20 match as player csk vs pbks indian player record

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है. 40 साल की उम्र में भी इस दिग्गज खिलाड़ी के क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. अब आईपीएल 2022 में पंजाब के खिलाफ उतरते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कौन स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

पंजाब के खिलाफ उतरते है पूर्व कैप्टन कूल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

 MS Dhoni 350th t20 match

दरअसल टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे इस दिग्गज प्लेयर ने अपने करियर में कुल 350 मैच पूरे कर लिए हैं. पंजाब के खिलाफ ये उनका 350वां टी-20 मुकाबला है. ऐसा करने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले वो दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.

एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस 350 टी-20 मुकाबलों में 98 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 222 मैच आईपीएल के हैं. वहीं चैम्पियंस लीग और झारखंड की ओर से भी खेले गए टी-20 मैच का रिकॉर्ड भी इस लिस्ट में शामिल है. इससे पहले ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं. उन्होंने अब तक 372 टी-20 मैच खेले हैं.

माही के अलावा रेस इन खिलाड़ियों का नाम

 MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) अब 350 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पीछे इस सूची में सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने अब तक 336 टी-20 मैच खेले हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने अब तक 329 और विराट कोहली ने 328 टी-20 मैच खेले हैं. बात करें धोनी की तो उन्होंने आईपीएल 2022 के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.

दिग्गज क्रिकेटर के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद सीएसके की नई मेजबानी रविंद्र जडेजा के हाथों में दी गई है. सीएसके ने अभी तक इस सीजन के अपने दोनों शुरूआती मैच गंवा दिए हैं. लेकिन, टीम के पूर्व कप्तान माही ने जरूर अपनी हिटिंग बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. वहीं दूसरे मुकाबले में 6 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी.