IPL में सबसे ज्यादा बार 10 से कम स्कोर बनाने वाले 5 क्रिकेटर, नंबर 1 पर है होश उड़ाने वाला नाम

author-image
पाकस
New Update
IPL में सबसे ज्यादा बार 10 से कम स्कोर बनाने वाले 5 क्रिकेटर, नंबर 1 पर है होश उड़ाने वाला नाम

आईपीएल (IPL) जैसे रोमांचक टूर्नामेंट में हर बल्लेबाज हावी रहने की ही कोशिश करता है. लगातार शॉट मारकर शतक और अर्धशतक मारना तो जैसे आम बात है. ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच को जीतने का सामर्थ्य रखते हैं. आईपीएल में अभी तक 39 बल्लेबाजों ने 65 से ज्यादा शतक जड़े हैं. हर बल्लेबाज गेंद को सीमारेखा के पार भेजने की कोशिश करता रहता है. गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के चक्कर में कभी-कभी बल्लेबाज से गलती भी हो जाती है और वो बस कुछ ही रनों पर आउट हो जाता है. ऐसे में ही आज इस लेख में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो आईपीएल में 10 से कम रन पर आउट होने में टॉप पर हैं.

ये पांच IPL खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार 10 से कम रन पर हुए हैं आउट

5. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

shikhar IPL

डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी कर चुके शिखर धवन की बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं है. हाल में स्थगित किए गए IPL के 14 वें सीजन में 8 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 380 रन बनाने वाले धवन भाईसाहब अपने कुल 184 मैचों में 10 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. यही नहीं आपको हम एक और मजेदार बात बताना चाहेंगे कि 2 शतकों सहित कुल 46 बार 50 का आंकड़ा पार कर चुका यह खिलाड़ी आईपीएल के 14 साल के करियर के 46 बार ही 10 से भी कम रन पर ही पवेलियन लौट चुका है.

4. सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना

200 मैच खेल चुके चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के मुख्य खिलाड़ी और गुजरात लॉयंस जैसी पूर्व टीम के कप्तान सुरेश रैना को टी20 मैचों का मास्टर माना जाता है. भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगा चुके रैना ने आईपीएल (IPL) में भी धमाल मचाया हुआ है. उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 5,491 रन दर्ज हैं.

136 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला यह खिलाड़ी 8 बार डक पर आउट हो चुका है. एक और आंकड़ा जुड़ा है रैना के साथ जब तीन बार ख़िताब जीत चुकी टीम का यह सदस्य 29 बार नॉटआउट रहने के बावजूद 10 रन से कम स्कोर पर आउट होने का अर्धशतक लगा चुका है. मतलब कुल 50 बार आउट हो चुका है.

3. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

Robin Uthappa

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद इस IPL में एक भी बार बल्लेबाजी के लिए मैदान पर ना उतर पाने का दुःख इस खिलाड़ी को बहुत ज्यादा होगा. इस खिलाड़ी ने सीजन शुरू होने से पहले कहा था कि वो हजार से ज्यादा रन बनाना चाहता है. वैसे भी छह टीमों का हिस्सा रह चुके रॉबिन उथप्पा 189 मैचों में 4607 रन बना चुके हैं.

उथप्पा के बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. इसी क्रम में उन्होंने ना चाहते हुए भी एक और अर्धशतक बनाया है. वह भी ना चाहते हुए भी. जी हां रॉबिन उथप्पा आईपीएल में 51 बार 10 से कम स्कोर पर आउट हो चुके हैं. जिसमें से 7 बार जीरो पर आउट होना भी शामिल है.

2. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

publive-image

छह टीमों का प्रतिनिधित्व, 200 से ज्यादा मैच, लगभग 4000 मैच और विकेट के पीछे से 150 से ज्यादा शिकार. यह सभी एक दिग्गज खिलाड़ी के आंकड़े हैं. जिसने कई बार अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. जी हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की.

जिन्होंने 14 साल से आईपीएल (IPL) में अपना जलवा बिखेरा है और कई बार टीम के खेवनहार भी बने हैं. कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 19 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. लेकिन, इसी के साथ कार्तिक आईपीएल में 11 बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे है. अगर इनके इन जीरो को भी मिला लें तो कुल 58 बार वो 10 से नीचे के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit

अगर आप से पूछा जाए कि IPL का सबसे सफल कप्तान कौन है तो आंख बंद कर के भी आप जवाब देंगे रोहित शर्मा. जो रिकार्डों के शिखर पर जा कर बैठ गए हैं. पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान और कुल 6 बार आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी सिर्फ एक ही है. अब ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान से यह रिकॉर्ड कैसे छूट जाता.

आपको बता दें कि आईपीएल में 207 मैच और 200 से ज्यादा पारी खेल चुके रोहित शर्मा ने 28 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5,480 रन बनाए हैं. यही नहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (224) लगाने वाले भारतीय भी वही हैं. आपको बताने चाहेंगे कि रोहित शर्मा 13 बार डक आउट हो चुके है. यही नहीं कुल मिलाकर 58 बार उन्होंने 10 से कम स्कोर बनाया है.

शिखर धवन रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक सुरेश रैना रॉबिन उथप्पा आईपीएल रिकॉर्ड