इस खिलाड़ी को मिली थी फांसी की सजा, प्यार में धोखा मिलने के बाद पत्नी के साथ किया था ये कांड

Published - 10 Mar 2022, 11:36 AM

Leslie Hylton

क्रिकेट के इतिहास में लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) एक मात्र खिलाड़ी है. जिन्हें क्राइम के वजह से जेल जाना पड़ा. वैसे तो खिलाड़ी अपनी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन लेस्ली हिल्टन के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. बता दें कि लेस्ली हिल्टन वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी है. जिन्होंने साल 1935 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन लंबे समय तक नहीं खेल पाए. वही वेस्टइंडीज के एक मात्र क्रिकेटर भी है जिसे फांसी की सजा दी गई थी. सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है लेकिन यह सच है. आइये जानते है कि लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) को किस जुर्म के चलते सजा मिली.

बीबी की हत्या के कारण मिली थी Leslie Hylton को फांसी की सजा

क्रिकेट में खिलाड़ियों को उनके रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. वेस्टइंडीज के कई ऐसे खिलाड़ी गुजरे है, जिन्हें उनके शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए जाना जाता है. लेकिन लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) मात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्हें क्रिकेट के इतिहास पर फांसी की सजा सुनाई गई. इस खिलाड़ी ने साल 1955 में अपनी बीबी की हत्या के आरोप में फांसी के तख्ते पहुंचा दिया था. उन्हें 1955 को जमैका में सूली पर चढ़ाया गया था.

उनकी इस सजा के पिछे बताया जाता है कि उनकी बीबी के किसी और के साथ अवैध संबध चल रहे थे. जिसकी भनक लेस्ली हिल्टन को लग गई. जिसके बाद उनके पारिवारिक रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपनी पत्नी लर्लिन रोज को गोलियों से छन्नी कर दिय़ा था. लेस्ली ने अपनी पत्नी के शरीर में एक नहीं 7 गोलिया दाग दी. लेस्ली हिल्टन ने लर्लिन रोज के साथ साल 1942 में शादी की थी. शादी के 12 साल बाद यानी 1954 में इस कपल के बीच रिश्तों में टूटने की नौबत आ गई.

ये रहा Leslie Hylton का क्रिकेटिंग करियर

लेस्ली हिल्टन (Leslie Hylton) के पूर्व खिलाड़ी है. जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. बता दे किलेस्ली हिल्टन 6 टेस्ट की 12 पारियों में 26.12 के औसत और 2.59 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने 16 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकेट रहा.वहीं प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 40 मैच में 25.62 की औसत से 120 विकेट हासिल किए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा साथ लेस्ली हिल्टन अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने में सफल रहे थे.

औप पढ़े: वेस्टइंडीज की इस स्पिन गेंदबाज ने रचा इतिहास, 300 विकेट लेने वाली बनीं पहली गेंदबाज