वेस्टइंडीज महिला टीम की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) ने 300 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. खेल की दुनिया में लड़कियां भी लड़कों स कम नहीं हैं. क्रिकेट को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. टी20 फॉर्मेट के आने के बाद लोगों की इस खेल के प्रति और दिलचस्पी बढ़ गई है. आईसीसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s WC 2022) खेला जा रहा है. जिसमें वेस्टइंडीज महिला टीम की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) खूब सुर्खियों बटोर रही हैं.
300 विकेट लेकर Anisa Mohammed ने रचा इतिहास
🔹️First WI Woman to 3️⃣0️⃣0️⃣ wickets.
🔹️First spinner to achieve the milestone.
🔹️4th woman to the achieve the milestone.What a day for @14anisa.👏🏿#MaroonWarriors #CWC22 pic.twitter.com/GYVJf4XFlG
— Windies Cricket (@windiescricket) March 4, 2022
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें बताया गया है कि वेस्टइंडीज महिला टीम की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) ने 300 विकेट लेकर इतिहास रच दिया हैं. वो ये कारनामा करने वाली पहली वेस्टइंडीज की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. अनीसा इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली पहली महिला स्पिन गेंदबाज बन गई हैं.
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के नाम हिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिन्होंने नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 345 विकेट नाम किये. वहीं दूसरे नंबर पर कैथरीन ब्रुंट (Katherine Brunt) के नाम 312 है और एलीसा पैरी (Ellyse Perry) के नाम 308 विकेट दर्ज हैं. वेस्टइंडीज महिला टीम की स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) ने 300 विकेट लेकर चौथे पर काबिज हैं. अनीसा अब 300 विकेट झटकने वाली वेस्टइंडीज की पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ Anisa Mohammed ने की शानदार गेंदबाजी
आईसीसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s WC 2022) में वेस्टइंडीज महिला टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 256 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज महिला टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली.
300 विकेट लेने वाली स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद (Anisa Mohammed) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट चटकाए.