LEIC vs IND: तीसरे दिन रंग में आए टीम इंडिया के बल्लेबाज, विराट, श्रेयस और जडेजा की बदौलत भारत 366 रन आगे

author-image
Mohit Kumar
New Update
LEIC vs IND 3rd Day Match Update

LEIC vs IND: लीस्टेरशायर और भारत के बीच जारी 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच का तीसरा दिन रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए रखे गए इस मैच में शनिवार को भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में की गई गलतियों से सुधार करते हुए दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत दूसरी पारी 82 रनों की बढ़त के साथ की थी और दिन के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 366 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

LEIC की ओर से नवदीप सैनी ने झटके 3 विकेट

Navdeep Saini In Practice Match LEIC vs IND

भारतीय टीम ने लीस्टेरशायर को उनकी पहली पारी में 244 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज 2 रनों की बढ़त के साथ किया था। दूसरे दिन के अंत तक 80 रन बना चुकी टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन की शुरुआत में लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी ने 2 बड़े झटके दिए। तीसरे दिन उन्होंने सबसे पहले अच्छी तरह क्रीज पर अपनी निगाहें जमा हनुमा विहारी(20) को चलता किया।

जिन्होंने श्रीकर भरत के साथ 39 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद 17 सिर्फ 4 ओवर के अंतराल में सैनी ने दोबारा अटैक में आकर इस मैच में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीकर भारत(43) को भी पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद अगली 2 गेंदों में रवींद्र जडेजा भी नवदीप सैनी का शिकार हो गए।

Virat Kohli ने मुश्किल परिस्थिति में जड़ा अर्धशतक

Virat Kohli Reach 50 in LEIC vs IND Practice Match

LEIC vs IND मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा का विकेट गिरने के समय टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन बनाए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए कोहली ने शुरुआत में आक्रमक अंदाज में रन बनाए और फिर संयम से पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। टी-ब्रेक होने से पहले विराट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

इस दौरान उनका साथ निभाने के लिए चेतेश्वर पुजारा भी आ गए जो अबतक इस मैच में लीस्टेरशायर की ओर से खेल रहे थे। लेकिन पुजारा और कोहली जोड़ी 52 रन जोड़ने में ही कामयाब हुई, 255 के संयुक्त स्कोर पर पुजारा चलते बने इसके बाद 70वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया, आउट होने तक विराट 67 रन बना चुके थे।

LEIC vs IND: श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने भुनाया दूसरा मौका

IND vs NZ 1st Test: Debutant Shreyas Iyer, Ravindra Jadeja shine on Day 1 to give hosts advantage in Kanpur

LEIC vs IND अभ्यास मैच के तहत एक ही पारी में दूसरे मौके पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर इस बार लंबी पारी खेलने में कामयाब हुए, उनके साथ ही जडेजा ने भी इसी पारी में मिले दूसरे मौके को बखूबी भुनाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 78 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान श्रेयस ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाए, साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी आखिरकार लय प्राप्त करते हुए 77 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इस संयुक्त प्रदर्शनों के चलते टीम इंडिया ने तीसरे दिन का अन्त 366 रनों की बढ़त के साथ किया है।

Virat Kohli team india LEIC vs IND LEIC vs IND warm up LEIC vs IND 3rd day LEIC vs IND Practice Match