LEGENDS PLAYERS: क्रिकेट की दुनिया में एक से बड़ा एक क्रिकेटर हुआ हैं. विश्व में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना जीवन खेल के प्रति समर्पित कर दिया. जिन्हें क्रिकेट जगत में ऑईकॉन के रूप में देखा जाता हैं. विश्व क्रिकेट ने कई दिग्गज खिलाड़ी दिये हैं. जिन्होंने अपने खेल से लंबे समय तक खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया.
उसके साथ ही एक ये बड़े मैच विनर खिलाड़ी के रूप में नजर आयें. आज के समय में लेकिन इन दिग्गज खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल रही है. क्रिकेट जगत में अपनी पसंदीदा खिलाड़ी चुन्ने का चलन सामने आया हैं. जिसमें विश्वभर के बड़े खिलाड़ियों को चुन कर, एक आलटाइम इलेवन टीम का गठन किया जाता हैं.
लेकिन कई बार आल टाइम इलेवन टीम में उन खिलाड़ियों को नहीं चुना जाता है. जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने खेल से लाखों युवा खिलाड़ियों को इस खेल के प्रति प्रेरित किया हम आपको आज उन 5 पूर्व खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे जिनको दिग्गजों के ऑलटाइम इलेवन में जगह नहीं मिल पाती है.
1 अनिक कुंबले
सात फरवरी, 1999 के दिन को कौन क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है. उस दिन भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. जंबो ने यह कारनामा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. कुंबले का यह कीर्तिमान फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं.
इस खिलाड़ी कि गिनती दुनियाभर के दिग्गज स्पिनर गेंदबाजों के साथ होती है. अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के लिए 132 टेस्ट मैच में 29.65 के औसत से 619 विकेट भी हासिल किया था. उन्होंने 35 बार पारी में 5 विकेट लिया था. कुंबले ने 271 एकदिवसीय मैच में 30.9 के औसत से 337 विकेट भी हासिल किया है. जबकि उन्होंने मात्र 4.31 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे. कुंबले को उसके बाद भी दिग्गज अपने आल टाइम इलेवन में जगह नहीं देते हैं.
2. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने और सबसे ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहने का रिकॉर्ड दर्ज है. द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया है. इसके अलावा वह क्रीज पर 44,152 मिनट्स यानी 736 घंटे बैटिंग कर चुके हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है.
राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट मैच में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाये थे. जिसमें 36 शतक शामिल था. 344 एकदिवसीय मैच में राहुल द्रविड़ ने 39.17 के औसत से 10889 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने 12 शतक बनाये. एक टी20 खेलकर उसमें 31 रन भी बनाये.
द्रविड़ एक बहुत बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं. मौजूदा समय राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका निभा रह हैं. इनकी बैटिंग के विश्वभर में चर्चे हैं. पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी शोएब अख्तर भी 160 प्रति घंटा की स्पीड से बोल डालने में परेशान हो जाते थे. क्योंकि शोएब अख्तर बाउंड्री से भागकर आते थे और राहुल द्रविड उस को बॉल को डॉ बाल तब्दील कर देते थे.
3. महेला जयवर्धने
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. उनका शुमार 10 हजार से अधिक वनडे और टेस्ट रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में होता है। लेकिन जयवर्धने शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डर भी रहे.
माहेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट मैचों में 49.84 की औसत से 11814 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 50 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 448 वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 33.37 की औसत से 12650 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए. वहीं 55 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 31.76 की एवरेज से 1493 रन दर्ज हैं.
श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक महेला जयवर्धने का नाम भी इस लिस्ट में आता है. मध्यक्रम में खेलने वाले महेला जयवर्धने एक दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में भी नजर आते हैं. जिम्मेदारी भरी और बड़ी पारियां खेलने का हुनर इस बल्लेबाज में बहुत नजर आता था.
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनिस खान अपने टाइम में काफी दबदवा रहा था. यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मैच में 52.06 के औसत से 10099 रन बनाये. जबकि 265 एकदिवसीय मैच में 31.25 के औसत से 7249 रन भी बनाये. इसके साथ ही उन्होंने 25 टी20 मैच भी खेले थे.
जिसमें उन्होंने 121.43 के स्ट्राइक रेट से 442 रन भी बनाये थे.उसके बाद भी खान को कभी किसी पूर्व खिलाड़ी ने अपने आल टाइम इलेवन में जगह नहीं दिया है. खासकर टेस्ट फ़ॉर्मेट में वो बहुत बड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. लेकिन उन्हें उसके बाद भी इस तरह नजरंदाज करना सभी को बहुत परेशानी में डाल भी देता है.
पाकिस्तानी दिग्गज के नाम इसके अलावा भी कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सभी 11 देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौता खिलाड़ी हैं. इसके अलावा वह अपनी टीम के लिए एक पारी में 300 या इससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने इतिहास रचते हुए साल 2009 में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
हाथ में बल्ला हो तो रनों का अंबार लगाया, हाथ में गेंद हो तो विरोधियों पर कहर बरपाया. बात हो रही है उस खिलाड़ी की जिसका नाम क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शूमार होता है. साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम क्रिकेट की दुनिया में बड़े अदब से लिया जाता है.
दक्षिण अफ्रीका टीम के महान आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक जैक कैलिस का नाम भी इस लिस्ट में आता है. बल्ले और गेंद दोनों ही शानदार करने वाले जैक एक दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में भी नजर आते हैं. कैलिस ने अपने करियर में 13,289 टेस्ट रन बनाए, वनडे में उनके बल्ले से 11,579 रन निकले.
गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट चटकाए. कैलिस के बल्ले से 45 टेस्ट और 17 वनडे शतक निकले. लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास करियर को जोड़ दें तो कैलिस ने 85 शतक ठोके. वहीं उन्होंने करियर में कुल 892 विकेट भी झटके. हालांकि इन आंकड़ों से पहले कैलिस को अपने करियर में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कैलिस को छोटे कद की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था. साथ ही कैलिस का करियर बेहद ही निराशाजनक अंदाज में शुरू हुआ था.