सहवाग, युवराज, भज्जी एक्शन में आएंगे नजर, Legends Leagur Cricket का फुल शेड्यूल, जानिए कब कहां देख सकते हैं मैच

Published - 20 Jan 2022, 10:11 AM | Updated - 18 Aug 2025, 02:50 PM

legends-league-cricket

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Leagur Cricket) टूर्नामेंट की तैयारी पूरी तरह हो गई है. इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हमे खेलते हुए दिखेंगे. बड़े बड़े नाम जैसे वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, शोएब अख्तर, ब्रेट ली आदि. हमें खेलते हुए दिखाई देंगे. आपको बता दें कि, इस टूर्नामेंट (Legends Leagur Cricket) में तीन टीमें भाग ले रही है. जिसमें शामिल है इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स. इंडिया महाराजा में केवल भारतीय खिलाड़ी होंगे, एशिया की टीम में भारत को छोड़कर पूरे एशिया के खिलाड़ी होंगे. वहीं वर्ल्ड जायंट्स में एशिया को छोड़कर पूरे विश्व के खिलाड़ी होंगे.

Legends Leagur Cricket- शेड्यूल

Harbhajan-Singh-Yuvraj-Singh-and-Virender-Sehwag

आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Leagur Cricket) में 20 जनवरी गुरुवार यानी आज से शुरू हो जाएगी. यह टूर्नामेंट कुल 9 दिन तक चलेगा, जिसमे 7 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-

तारीख टीमें समय

20 जनवरी, 2022 इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायंस भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
21 जनवरी, 2022 वर्ल्ड जायंट्स बनाम एशिया लायंस भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
22 जनवरी, 2022 वर्ल्ड जायंट्स बनाम इंडिया महाराजा भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
24 जनवरी, 2022 एशिया लायंस बनाम इंडिया महाराजा भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
26 जनवरी, 2022 इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
27 जनवरी, 2022 एशिया लायंस बनाम वर्ल्ड जायंट्स भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
29 जनवरी, 2022 फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी.

तीनों टीमों में शामिल हैं दिग्गज खिलाड़ी

Legends-League-Cricket
Courtesy: Google image

आपको बता दें कि इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जाइंट्स में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं जो अपने टाइम पर अच्छे-अच्छो को पानी पिलाने का बखूबी दमखम रखते थे.

इंडिया महाराजा की टीम में शामिल हैं: वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी.

एशिया लायंस: शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालुविथाराना, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, और उमर गुल, उमर गुल अफगान.

वर्ल्ड जायंट्स: डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवैस शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरी एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओ ब्रायन और ब्रेंडन टेलर.

ज़ाहिर सी बात है जिस लीग में इतने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी हो, उस लीग को देखने में कितना मज़ा आएगा. दर्शक इस लीग का शुरू होने के लिए बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं. वे अपने चाइल्डहुड हीरोज़ को एक बार फिर एक्शन में देखना चाहते हैं. वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Leagur Cricket) शुरू होने से पहले दिग्गज पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना नाम वापसी ले लिया था. अगर सचिन भी इस लीग का हिस्सा होते तो, सचिन और शोएब अख्तर की राइवलरी इस टूर्नामेंट में चार चाँद लगा देती.

Tagged:

World Giants India Maharaja Legends Cricket League 2022 Legends Cricket League Asia Lions Legend 90 League