Legends Cricket League: शोएब अख्तर अब भी 140 की रफ्तार कर सकते हैं गेंदबाजी, सहवाग की तो खैर नहीं

Published - 20 Jan 2022, 08:13 AM

'विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए' पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने दी KING KOHLI को स...

लिजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) में क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस लीग का आगाज आज से ओमान में 20 जनवरी से होने जा रहा हैं. जिनके बीच फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे. लीग में भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजास रखा गया है और वीरेंद्र सहवाग इस टीम की कप्तानी करेंगे. भारत के अलावा एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं एशिया लाइंस में ज्यादातर पाकिस्तान के रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल हैं. एशियाई टीम की अगुवाई मिस्बाह उल हक कर रहे हैं. जिनकी टीम में शोएब अख्तर शामिल हैं.

शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर होगे आमने सामने

Misbah-ul-Haq

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि, वह भारत के अपने कुछ पूर्व प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. मिस्बाह उल हक मानते है कि एक दूसरे के साथ खेलना मजेदार है और यहां बहुत कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. चाहे वह लीजेंड्स लीग हो या जहां भी हम खेलते हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां के आयोजन से प्रभावित थे. यह एक सुंदर मैदान है और सुविधाएं अद्भुत हैं और पुराने साथियों के साथ खेलने में काफी मजा आएंगा.

एशिया लायंस जो पाकिस्तान की टीम है, जिसमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद जैसे खिलाड़ी होगे.

जिनको भारत की टीम 'इंडिया महाराजास' रखा गया है और वीरेंद्र सहवाग इस टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में एक बार फिर शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर आमने सामने होगे. वहीं मिस्बाह ने कहा कि शोएब अख्तर अभी भी तेज हैं. वह अभी भी 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.

यहां होगा इन मैचों का सीधा प्रासारण

ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रात में खेले जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर इन मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इंडिया महाराजास की टीम भारत के पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मैदान पर खेलते हुए देखा जा सकता हैं.

इस टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया.

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 शेड्यूल:

20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस

21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस

22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास

24 जनवरी, एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास

26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स

27 जनवरी, एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स

29 जनवरी, फाइनल

Tagged:

misbah ul haq Legends Cricket League 2022 Legends Cricket League
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर