IND vs ENG: टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बने 15 बड़े रिकार्ड्स, रोहित और विराट ने रच दिया इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
IND vs ENG: टीम इंडिया ने फाइनल मैच को 36 रनों से जीतकर, 3-2 से अपने नाम कर ली सीरीज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया. जहाँ पर इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 224 रन बनाये. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 36 रनों से मैच हार गयी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी.

आखिरी मैच में बने कुल 15 बड़े रिकार्ड्स

हार्दिक की बैटिंग

1. भारत की यह इंग्लैंड के खिलाफ 10वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 18 मैच खेले गए थे, जिसमे इंग्लैंड ने 9 और भारत ने 9 मैच जीते हुए थे.

2. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह तीसरी जीत है. इससे पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 मुकाबले खेले गए थे, जिसमे इंग्लैंड ने 2 और भारत ने 2 मैच जीते थे.

3. 3 या उससे ज्यादा मैचों की पिछली 2 लगातार टी-20 सीरीज भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती थी. इस सीरीज को भी जीत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचों की लगातार 3 टी-20 सीरीज जीत ली है.

4. विराट कोहली ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 28वां अर्धशतक बनाया.

publive-image

5. रोहित शर्मा ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया. वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 4 शतक भी बना चुके हैं.

6. रोहित शर्मा ने इस मैच में 2 चौके लगाते ही, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 250 चौके पूरे कर लिए हैं. वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 250 चौके लगाने वाले कोहली और गुप्टिल के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं.

7. रोहित शर्मा ने आज 64 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के 2839 रन को पीछे छोड़, 2864 रन बना लिए हैं और वह विराट कोहली के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

publive-image

8. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर :

224/2, अहमदाबाद, आज
218/4, डरबन, 2007
202/6, बेंगलुरु, 2017
201/3, ब्रिस्टल, 2018

9. विराट कोहली इस टी-20 सीरीज में बनाम इंग्लैंड :

दूसरा टी-20 आई: नंबर 3 पर अर्धशतक
तीसरा टी-20 आई: नंबर 4 पर अर्धशतक
पांचवां टी-20: ओपनिंग पर अर्धशतक

10. डेविड मलान ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 10वां अर्धशतक बनाया.

publive-image

11. जोस बटलर ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आज 12वां अर्धशतक बनाया.

12. डेविड मलान ने आज इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वह इंग्लैंड के लिए 1000 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं.

13. 1000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन सबसे कम पारियों में :
डेविड मलान - 24
बाबर आज़म - 26
विराट कोहली - 27

14. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 80 से अधिक स्कोर:

9: रोहित शर्मा
7: विराट कोहली *
6: क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल

15. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 16 खिलाड़ियों का उपयोग किया. भारत ने पहली बार किसी टी-20 सीरीज में इतने ज्यादा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम