MI vs RR के बीच शनिवार को आईपीएल 2022 की 9वीं भिडंत होनी है. लेकिन, उससे पहले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का मुंबई के खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार श्रीलंकाई दिग्गज राजस्थ रॉयल्स के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े हैं. एक दौर में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों का हिला देने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि मौजूदा समय में वो अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ आई उनकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
मैच से पहले अपने पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आए मलिंगा
दरअसल आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. इस भिडंत में दोनों टीमें अपनी दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी. एक तरफ जहां मुंबई हारकर आ रही है तो वहीं राजस्तान जीत के साथ जोश से भरी हुई है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से राजस्थान के तेज गेंदबाजी कोच अपने पुराने मुंबई इंडियंस के साथियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इस वीडियो को खुद उनकी फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने की ओर से साझा किए गए वीडियो में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के साथ जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को बातचीत करते हुए देखा गया. ये दोनों खिलाड़ी उनके साथ काफी मस्तीभरे मूड में नजर आए. इस दौरान सूर्या बताते हैं कि कैसे राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट ने कुछ चीजें मलिंगा से सीखी हैं. इसके इस बातचीत में बुमराह ने भी हस्तक्षेप करते हैं और कहते हैं कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रॉयल्स के पहले मैच में कई यॉर्कर गेंदें डाली.
सूर्या और बुमराह के साथ राजस्थान के कोच ने की मस्ती
सूर्या हाल ही में अपनी इंजरी से उबरने के बाद मुंबई से जुड़े हैं और मैच से पहले मस्ती में नजर आए. वीडियो में सूर्या ने कहा, 'मैंने देखा कि बोल्ट आपसे कुछ ट्रिक्स सीख रहा है.' इस पर कोच मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं और कहते हैं कि एक गेंदबाज के पास कई मिश्रण होना जरूरी है.
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा,
'इसलिए हम उसे गेंदबाज कहते हैं. वो लेंथ बॉल डाल सकता है. वो यॉर्कर कर सकता है. वो धीमी गति की गेंद डाल सकता है तो बाउंसर भी डाल सकता है. यह गेंदबाज है. एक शैली वाले गेंदबाज होने के नाते आपको ये जरूर करना चाहिए.'
दरअसल श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर कई सालों तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 110 आईपीएल मैच खेलते हुए 170 विकेट लिए.