Lasith Malinga: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से इस बार सबको काफी प्रभावित किया है. वह सिर्फ आरसीबी के ही नहीं बल्कि इस पूरे आईपीएल सीज़न के सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लिए थे, जिसके चलते वह राजस्थान के युजवेंद्र चहल के साथ 23 विकेट लेकर आईपीएल 2022 के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. ऐसे में अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने हमवतन खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.
Lasith Malinga ने वानिन्दु हसरंगा को सराहा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जो आईपीएल का भी अच्छा तजुर्बा रखते हैं और साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं. इतना ही नहीं बल्कि इन्होंने साल 2011 के आईपीएल में पर्पल कैप भी जीता था.
ऐसे में अब उन्हीं के देश के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा इस वक्त पर्पल कैप की रेस में अपनी बेहतर इकॉनमी की वजह से टॉप पर है. जिससे मलिंगा काफी खुश नज़र आए. उन्होंने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हसरंगा को पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर आने के लिए बधाई दी है. मलिंगा (Lasith Malinga) ने ट्वीट करते हुए कहा,
''वानिन्दु हसरंगा पर्पल कैप के लिए बधाई. श्रीलंकाई खिलाड़ियों को एक बार फिर आईपीएल में अपनी छाप छोड़ते हुए देखकर वाकई खुशी हुई."
"दो स्पिन मास्टर्स के बीच पर्पल कैप के लिए रोमांचक मुकाबला होने वाला है"
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कोच लसिथ मलिंगा ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि दो स्पिन मास्टर्स यानी युजवेंद्र चहल और वानिन्दु हसरंगा के बीच पर्पल कैप को लेकर एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. मलिंगा ने लिखा,
"आईपीएल 2022 पर्पल कैप के लिए दो स्पिन मास्टर्स युजवेंद्र चहल और वानिन्दु हसरंगा के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है."
Congratulations for the purple cap @Wanindu49 👏
— Lasith Malinga (@malinga_ninety9) May 13, 2022
Really happy to see Sri Lankan players making a mark once again in the IPL.
It’s gonna be an exciting battle between the two spin masters, @yuzi_chahal and Wanindu for the purple cap😍#IPL2022
आपको बता दें कि वानिन्दु हसरंगा और युजवेंद्र चहल क्रमश: आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाज़ी यूनिट में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए हैं. दोनों ही गेंदबाज़ों ने इस सीज़न 5 विकेट हॉल लिया है. इनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे इस सीज़न बड़े-बड़े बल्लेबाज़ चकमा खाते हुए नज़र आए हैं. आने वाले मैचों में भी इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी. हसरंगा और चहल अपनी-अपनी टीमों के एक मैच विनर खिलाड़ी हैं.