रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बदल डाला अपनी टीम का कोच, लसिथ मलिंगा को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Published - 20 Oct 2023, 01:07 PM

Rohit Sharma ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच में बदल डाला अपनी टीम का कोच, लसिथ मलिंगा को दी गई बड़ी जिम्मेद...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे भारत को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं जिसका नतीजा ये है कि टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 4 मैच बड़े अंतर से जीते हैं. इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा फैसला लिया है. विश्व कप के बीच लिए गए इस फैसले का असर अगले साल दिखेगा और इससे कप्तान को बड़ा फायदा हो सकता है.

Rohit Sharma ने इन्हें बनाया कोच

Rohit Sharma-Lasith Malinga
Rohit Sharma-Lasith Malinga

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम को लेकर विश्व कप 2023 में तो आगे बढ़ ही रहे हैं अपनी IPL की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में हो रहे बदलाव को भी करीब से देख रहे हैं. IPL की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है. इसमें रोहित की बड़ी भूमिका मानी जा रही है.

मलिंगा लंबे समय तक मुंबई के सदस्य रहे

Lasith Malinga
Lasith Malinga

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं और कई बार टीम को चैंपियन बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. मलिंगा 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर गेंदबाज खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं.

गेंदबाजी कोच नियुक्त किए जाने के बाद मलिंगा ने कहा कि, 'मुंबई इंडियंस का कोच बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मार्क बाउचर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूँ. मुंबई के पास काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं जिनके साथ काम करते हुए अच्छा अनुभव होगा.' मुंबई इंडियंस से पहले मलिंगा बतौर गेंदबाजी कोच राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे.

शेन बॉन्ड ने छोड़ी थी जिम्मेदारी

Shane Bond
Shane Bond

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से पूर्व मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड (Shane Bond) थे. शेन बांड ने हाल ही में टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दिया था. बांड 2013 में बतौर गेंदबाजी कोच मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और 2023 तक टीम के साथ काम किया. उनके कार्यकाल में मुंबई 5 बार IPL चैंपियन बनी. पद से इस्तीफा देने के बाद बांड ने अपने भविष्य से संबंधित किसी योजना का खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक की चोट का इस खिलाड़ी को भी हुआ दर्द, अब हर हाल में प्लेइंग-XI से बाहर निकाल देंगे रोहित शर्मा

Tagged:

lasith malinga Mumbai Indians Shane Bond Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.