ब्रेकिंग: लसिथ मलिंगा की फिर मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, फ्रेंचाइजी ने अचानक नई टीम का किया ऐलान

Published - 14 Jun 2023, 03:46 PM

Lasith Malinga return in Mumbai Indians

Lasith Malinga: आईपीएल की तर्ज पर अमेरिका में 17 जुलाई को टी20 लीग शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का नाम मेजर लीग क्रिकेट (Minor League Cricket) के नाम से जाना जाता है. जिसमें आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीमें खरीदी है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की MI न्यूयॉर्क खेलती हुई नजर आएगी. इस दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है कि MI के पूर्व खिलाड़ी को लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New York) में ये बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है.

Lasith Malinga मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क के बने बॉलिंग कोच

lasith malinga ipl web (4)

मुंबई इंडियंस ने पूर्व खिलाड़ी को लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क (Mumbai Indians New York) का बॉलिंग कोच नियुक्त किया. वह पहले सीजन में टीम के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने इस टीम के लिए काफी क्रिकेट खेला है. मलिंगा काफी लंबे समय तक इस टीम के लिए जुड़े रहे है. वही अब बॉलिंग के रूप में उनकी इस टीम में दोबारा वापसी हो गई.

अमेरिका टी20 लीग से जुड़ी मुख्य जानकारी

अमेरिका में इस बार क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. बता दें कि अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहल संस्करण 13 जुलाई शुरू हो रहा है. जोकि से 30 जुलाई तक खेला जाएगा. इस टी20 लीग में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें में से 4 आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी वाली है. इस लगी के सभी मैचों के लिए टेक्सास के डैलास और नॉर्थ कैरोलिना के मोरिसविल को दो स्थानों के रूप में चुना गया है.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

13 जुलाई: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एलए नाइट राइडर्स

14 जुलाई: एमआई न्यूयॉर्क बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स; सीएटल ओरकस बनाम वाशिंगटन फ्रीडम

15 जुलाई: एसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम सीएटल ओरकस

16 जुलाई: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम; एलए नाइट राइडर्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क

17 जुलाई: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयॉर्क

18 जुलाई: एलए नाइट राइडर्स बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स

20 जुलाई: वाशिंगटन फ्रीडम बनाम एलए नाइट राइडर्स

21 जुलाई: सीटल ओरकस बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

22 जुलाई: वाशिंगटन फ्रीडम बनाम एसएफ यूनिकॉर्न्स

23 जुलाई: एलए नाइट राइडर्स बनाम सीटल ओरकस; एमआई न्यूयॉर्क बनाम वाशिंगटन फ्रीडम

24 जुलाई: एसएफ यूनिकॉर्न्स बनाम टेक्सास सुपर किंग्स

25 जुलाई: एमआई न्यूयॉर्क बनाम सीटल ओरकस

27 जुलाई: सीड 3 बनाम सीड 4 (एलिमिनेटर मैच); सीड 1 बनाम सीड 2 (क्वालिफायर मैच)

28 जुलाई: क्वालिफायर हारने वाला टीम बनाम एलिमिनेटर जीतने वाला टीम (चैलेंजर मैच)

30 जुलाई: क्वालिफायर जीतने वाला टीम बनाम चैलेंजर जीतने वाला टीम (फाइनल)

मेजर लीग क्रिकेट ये 6 टीमें ले रही हिस्सा

1मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क)

2.कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स)

3. दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास)

4. वाशिंगटन फ्रीडम

5. फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स

6. टेक्सास सुपर किंग्स

यह भी पढ़े: टेस्ट टीम में चतेश्वर पुजारा की जगह खाने आया ये खूंखार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहनेगा भारत की टेस्ट जर्सी

Tagged:

lasith malinga Mumbai Indians Minor League Cricket MLC 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.