IPL 2022: गलती करने के बाद भी बच जाते हैं ललित यादव, बताया कैसे होता है ये करिश्मा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Lalit Yadav

Lalit Yadav: आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपने छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की है. यह दिल्ली की इस सीज़न तीसरी जीत थी. जिसके चलते टीम 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर आ गई है. पंजाब के खिलाफ डीसी के स्पिन गेंदबाज़ों का ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा. अक्षर, कुलदीप और ललित ने मिलकर पीबीकेएस के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे. वहीं ललित (Lalit Yadav) ने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया है.

Lalit Yadav ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Lalit Yadav-Prithvi Shaw

हरियाणा से आने वाले घातक ऑलराउंडर ललित यादव (Lalit Yadav) आईपीएल में काफी लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की गुड बुक में भी हैं. ललित इस सीज़न डीसी के लिए अहम खिलाड़ी बन कर उभरे हैं. वो हर मैच में टीम के लिए बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी या अपनी गज़ब की फील्डिंग से योगदान करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में ललित ने पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद बताया कि जब टीम कोई मुकाबला जीतती है तो गलतियों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. ललित ने कहा,

"यह पूरी तरह से अलग माहौल था. आपको पता होता है जब आप जीत दर्ज करते हैं तो सब अच्छा लगता है, तब यह मायने नहीं रखता कि हमने कितनी गलतियां की हैं."

"राजस्थान के खिलाफ आत्मविश्वास से उतरेंगे"

Lalit Yadav

ललित यादव ने अपने दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतना टीम के लिए काफी अच्छा रहा. डीसी को दो दिन के अंदर-अंदर राजस्थान रॉयल्स से दूसरा मुकाबला खेलना है. ऐसे में ललित के मुताबिक पीबीकेएस के खिलाफ मिली जीत से टीम को लय प्राप्त हुई हैऔर आरआर के खिलाफ भी टीम अधिक कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरेगी. ललित (Lalit Yadav) ने कहा,

"यह टीम के लिए वास्तव में बहुत अच्छी बात है, विशेषकर तब जबकि हमें दो दिन में अगला मैच खेलना है. हमने जो लय हासिल की वह वास्तव में महत्वपूर्ण है. हम अगले मैच में अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे."

इसके अलावा उन्होंने टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम का क्या माइंडसेट था इस बात का भी खुलासा किया. यादव ने कहा,

"हमने सिर्फ खेल का आनंद लेने और अपना शत प्रतिशत योगदान देने पर बात की. हम केवल मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. हमने दूसरे दिन अभ्यास भी किया, इसलिए ऐसा नहीं था कि हमने अभ्यास नहीं किया हो."

IPL 2022 Delhi Capitals Lalit Yadav DC VS PBKS 2022 DC vs RR 2022