IPL के फाउंडर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, फिल्मी पर्दे पर खुलेंगे IPL से जुड़े कई राज

Published - 18 Apr 2022, 11:21 AM

lalit modi

IPL के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) के ऊपर फिल्म बनने जा रही है. भारत में आईपीएल शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को ही जाता है. ललित मोदी साल 2010 से विदेश में हैं. यूपीए सरकार में ललित मोदी पर आईपीएल में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगे थे. उनके खिलाफ ईडी कई मामलों में जांच कर रहा है. ऐसे में उनके ऊपर फिल्म बनने जा रही है. वैसे तो खिलाड़ियों के जीवन पर कई फिल्में बनी हैं. जो, बाक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं. फैंस, क्रिकेटरों की कहानी फिल्मी पर्दों पर देखना पसंद करते हैं.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी

ललित मोदी (Lalit Modi) के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके शेयर की है. इसको बनाने का जिम्मा फिल्म 83 और फिल्म थलाइवी के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदूरी ने लिया है. जो, पहले भी स्पोर्ट्स पर फिल्में बना चुके हैं. इनके द्वारा बनाई गई फिल्म 83 को लोगों ने काफी पंसद किया था.

यह फिल्म को बनाने के लिए मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार की ललित मोदी पर लिखी किताब का सहारा लिया जाएगा. या फिर यूं कहें कि इस किताब पर ही यह पूरी फिल्म आधारित होगी. इस फिल्म में आईपीएल के बारे में दिखाया जाएगा कि आईपीएल की शुरूआत भारत में कैसे हुई. ललित मोदी (Lalit Modi) आईपीएल के विवादों से पुराना नाता रहा है. हो सकता है कि इस फिल्म में ललित मोदी और उनके आईपीएल से जुड़े विवादों के बारे में भी प्रकाश डाला जाए.

आज ही के दिन खेला गया था IPL का पहला मुकाबला

IPL 2022

आईपीएल को भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. आज ही के दिन यानी 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल की शुरूआत हुई थी. आईपीएल का पहला मुकाबला KKR vs RCB के बीच खेला गया था. आज आईपीएल के सफर को 15 साल पूरे हो गए है.

वहीं इस खास मौके पर IPL के फाउंडर ललित मोदी (Lalit Modi) के ऊपर फिल्म बनाने का ऐलान किया गया है. लेकिन अभी यह देखना बाकी है फिल्म का डायरेक्शन कौन करेगा और कौन-कौन कलाकार होंगे. इस बात अभी कोई पुष्टि नहीं. यह देखना भी अपने आप में दिलचस्प होगा. ललित मोदी का किरदार कौन निभाएगा? इस फिल्म के ऐलान के बाद लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. क्योकि, उन्हें इस फिल्म के जरिए आईपीएल के इतिहास के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

Tagged:

IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर