विजय माल्या की बेटी थी ललित मोदी की पर्सनल असिस्टेंट, किडनैपिंग का भी लग चुका है आरोप

Published - 15 Jul 2022, 11:19 AM

Lalit Modi personal assistant vijay Mallya Daughter

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) इस समय चारों तरफ छाए हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग को मल्टी बिलियन डॉलर इंडस्ट्री में तब्दील करने में अगर किसी शख्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है तो वो ललित मोदी ही हैं. लेकिन, IPL में धांधली की खबरें आने के बाद उन्हें अरबों का घोटाला हुआ और बिजनेसमैन से उन्हें आरोपी करार दे दिया गया. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज हो चुका है.

इस मामले के बाद साल 2010 में ही वो अपने परिवार के साथ लंदन भाग गए थे. अब भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) बॉलीवुड एक्ट्रेस और 1996 में मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन के होने वाले पति हैं. इस खबर के सामने आने के बाद पूर्व आईपीएल चेयरमैन की जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे भी हुए हैं.

विजय माल्या की बेटी को पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर किया था हायर

 Lalit Modi personal assistant Mallya Daughter

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भले ही भारत सरकार ने ललित मोदी (Lalit Modi) को भगोड़े करार दिया हो लेकिन, शुरू से ही उनके जीने का तरीका रॉयल रहा. आईपीएल के घोटाले में जब उनका नाम सामने आया तब एक और नाम था जिसने सुर्खियां बटोरीं वो नाम था लैला महमूद. लैला महमूद मशहूर बिजनेसमैन विजय माल्या की सौतेली बेटी हैं जिन्हें पूर्व आईपीएल चेयरमैन ने अपने पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर हायर किया हुआ था.

मां की दोस्त से हो गया था पूर्व आईपीएल चेयरमैन को प्यार

lalit modi wife

आपको बता दें कि ललित मोदी ने पहली शादी खुद से 10 साल बड़ी मीनल सगरानी से रचाई थी. मीनल सगरानी सिंधी उद्योगपति की एक्स वाइफ और ललित मोदी की मां की दोस्त थीं. जब उन्होंने अपने परिवार से अपने रिश्ते के बारे में बात की तो उनकी जमकर खिंचाई भी की गई. लेकिन, इके बावजूद उन्होंने मीनल के साथ शादी के सात फेरे लिए. मीनल मोदी का साल 2018 में 64 साल की उम्र में कैंसर के चलते निधन हो गया था.

पिता के कहने के बाद भी सस्ती नहीं बल्कि इन्स्टॉलमेंट पर खरीद ली थी मर्सिडीज

lalit modi mercedes

ललित मोदी (Lalit Modi) उद्योगपति कृष्ण कुमार मोदी के बेटे हैं. उनके पिता की तमन्ना थी कि बेटा पैसों की इज्जत करे इसलिए जब ललित ने उनसे कार दिलवाने की जिद की थी तो पिता ने 5 हजार डॉलर देकर कोई सस्ती कार खरीदने के लिए कहा था. लेकिन, उन्होंने पिता की बात अनसुनी कर दी और सस्ती कार खरीदी बल्कि 5 हजार डॉलर की पहली किश्त चुकाकर मर्सिडीज कार इन्स्टॉलमेंट पर ले ली.

गौरतलब है कि ललित मोदी (Lalit Modi) की पढ़ाई अमेरिका में पूरी हुई. उन पर ड्रग पैडलिंग, किडनैपिंग और हमला करने के आरोप लग चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ललित अमेरिका में 400 ग्राम कोकीन के साथ भी पकड़े जा चुके हैं.

Tagged:

Lalit Modi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.